- ट्रैफिक सुधारने को पुलिस चला रही अभियान

- प्रचार, प्रसार के अभाव में फेल हो रही योजना

GORAKHPUR: सिटी में ट्रैफिक सुधारने के लिए पुलिस ने फिर अभियान शुरू किया है। पुलिस ने पब्लिक से जाम से निजात वाले उपाय मांगे हैं। व्हाट्स अप के जरिए पुलिस पब्लिक से राय मांगी जा रही है। लेकिन जानकारी के अभाव में लोग पुलिस के इस अभियान का हिस्सा नहीं बन पा रहे है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा।

फोन, मोबाइल नंबर पर मांग रहे पब्लिक की राय

सिटी में ट्रैफिक की प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रही है। आए दिन चौराहों पर जाम लगने की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में पुलिस- प्रशासन ने जहां अतिक्रमण हटवाया। वहीं अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए पब्लिक की राय मांगी जा रही है। पुलिस ने व्हाट्सअप नंबर जारी करके पब्लिक की राय मांगी है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर लोगों तक इसकी जानकारी कैसे पहुंचेगी।

प्रचार- प्रसार के अभाव में बेकार होते अभियान

ट्रैफिक सुधार के इस अभियान के पहले पूर्व एसएसपी आरके भारद्वाज ने अभियान चलाया था। उन्होंने ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों के लिए गोपनीय कार्रवाई का अभियान शुरू किया। आरके भारद्वाज ने इसके लिए स्पेशल मोबाइल नंबर जारी किया। मोबाइल नंबर पर व्हाट्सअप के जरिए पब्लिक सीधे सूचना देकर कार्रवाई की मांग कर सकती थी। लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में योजना दम तोड़ गई। दोबारा ट्रैफिक सुधार का प्लान बनाया गया।

इन उपायों से नजर आएगा असर

- जीएमसी के सभी वार्डो में जागरूकता अभियान

- चौराहों पर पंपलेट वितरण, पोस्टर और होर्डिग लगाकर

- थानों और चोकियों पर पोस्टर लगाकर नंबर का प्रचार प्रसार

- पब्लिक प्लेस पर पोस्टर लगाकर, वाल पेटिंग कराकर

इन नंबर्स पर मांग रहे राय

व्हाट्सअप नंबर 9454403527

ट्रैफिक नंबर 1037

इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा। इससे सिटी की सड़कों, चौराहों की स्थिति, जाम वाले स्थलों सहित कई समस्याओं को सामने लाने में मदद मिलेगी। सुधार के लिए क्या- क्या उपाय हो सकते हैं। इसके बारे में विचार करके समस्या का समाधान किया जाएगा।

रमाकांत, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive