ट्रैफिक नियमों के प्रति गोरखपुराइट्स गंभीर हीं नजर आ रहे. लगातार ट्रैफिक रूल्स तोड़ रहे हैं. शायद इसीलिए आईटीएमएस से लैस 21 चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जद में आ गए. इसलिए 8 मंथ में गोरखपुराइट्स ने 1 करोड़ 60 लाख से भी अधिक रुपए केवल चालान जमा करने में उड़ा दिए. यह तब है जब उन्हें अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए बार-बार अवेयर किया जा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो).ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पब्लिक भी ट्रैफिक रूल्स नहीं फॉलो करने वाले व्यक्ति का चालान काट रही है। गोरखपुर में आम पब्लिक द्वारा भी आए दिन ट्रैफिक पुलिस को या सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी चलाने वालों की फोटो, वीडियो शेयर की जा रही है, जिसे देखकर ट्रैफिक पुलिस चालान भी कर रही है। पुलिस की भी खैर नहींअचानक से ट्रैफिक पुलिस के शमन शुल्क में बढ़ोतरी होने का एक कारण और भी है। यहां पर अब पुलिस वालों की भी एक ना चल पा रही है। सड़क पर बिना हेलमेट या गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले पुलिस कर्मियों की गाडिय़ों का भी चालान किया जा रहा है। अभी हाल ही में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने पुलिस ऑफिस के बाहर चेकिंग कर 50 से अधिक पुलिस कर्मियों का चालान काटा था।


स्कूलों बसों के खिलाफ भी चला अभियानट्रैफिक पुलिस ने स्कूल बसों के खिलाफ भी अभियान चलाया है। ट्रैफिक पुलिस अब स्कूल गेट पर पहुंचकर बच्चों को घर से लाने और पहुंचाने वाले वाहनों की जांच कर रही है। इस दौरान ढेरों स्कूल वाहनों का चालान किया गया। मंथ चालान शमन शुल्क

जनवरी 8810 8,82,400फरवरी 10272 10,29,000मार्च 9138 11,00,600अप्रैल 20,193 17,86,500 मई 30,748 27,12,300 जून 22,781 25,15,400 जुलाई 26,138 25,11,600अगस्त 37,469 29,85,200टोटल 1,65,549 1,55,23,000प्रदूषण, हाइवे पर खड़े वाहन और गलत नंबर प्लेट पर कटे चालान1. प्रदूषण में किए 290 चालान, शमन शुल्क वसूला 2,48,000 रुपए।2. हाइवे पर खड़े 6435 वाहनों का किया चालान, शमन शुल्क वसूला 11,49,000 रुपए।3. फाल्टी नंबर प्लेट वाले 3398 वाहनों का किया चालान, शमन शुल्क वसूला 5,57,800 रुपए।

इतने दिनों तक अवेयर करने के बाद भी लोग गलती कर रहे हैं। अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैफिक रूल्स नहीं फॉलों करने वालों का चालान किया जा रहा है। अब पब्लिक को खुद सोचना होगा कि ट्रैफिक रूल का पालन करें या फिर अपनी जेब ढीली करें। ट्रैफिक रूल फॉलो करना पब्लिक के ही हित में है। डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive