- जागरुकता से ही रुकेगा रोड एक्सीडेंट

- पुलिस लाइन में विधिवत शुरू हुआ यातायात माह

GORAKHPUR: जागरुकता से सड़क एक्सीडेंट रोके जा सकते हैं। सावधानी ही बचाव का सबसे बढि़या उपाय है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। रविवार को पुलिस लाइन में यातायात माह के विधिवत शुभारंभ में वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा के उपाय सुझाए। एसएसपी लव कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को यातायात नियम का पालन करना चाहिए। इस मौके पर जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पहनिए हेलमेट, बांधे सीट बेल्ट

कार्यक्रम में मौजूद सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की छात्राओं, टेंपो यूनियन, व्यापारिक संगठन और पब्लिक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हेलमेट पहनने और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट बांधने की गुजारिश की। वक्ताओं ने बताया कि ज्यादातर एक्सीडेंट लापरवाही की वजह होते हैं। इससे लोगों को असमय जान गंवानी पड़ती है।

67 का चालान, 52 सौ वसूला जुर्माना

ट्रैफिक मंथ के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरती। जागरुकता के साथ-साथ सख्ती का पाठ भी लोगों को पढ़ाया। पुलिस ने सिटी एरिया में ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में 67 वाहनों का चालान किया। राह चलते 52 सौ रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सोमवार को अभियान को तेज किया जाएगा।

ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद जरूरी है। इसके लिए व्यापक जागरुकता की जरूरत है। स्कूल के बच्चों को अवेयर करके उनके परिवार के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी जागरुक किया जा सकता है।

लव कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive