ट्रैफिक मार्शल सुधारेंगे यातायात व्यवस्था
- चौराहों पर तैनात रहकर करेंगे जागरूक
- एनजीओ के मेंबर्स से पुलिस लेगी मदद द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी और आसपास के एरिया में बढ़ते जा रहे एक्सीडेंट से अफसर टेंशन में हैं। एक्सीडेंट रोकने के साथ-साथ जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। एसएसपी प्रदीप कुमार ने जल्द ही चौराहों पर ट्रैफिक मार्शल तैनात करने को कहा है। सब बताएंगे, चलने की राह सुझाएंगेएसएसपी ने कहा कि चौराहों पर सवारी गाडि़यां खड़ी होने से जाम लगता है। चौराहों पर खड़े होकर ट्रैफिक मार्शल 50 मीटर की दूरी पर ऑटो खड़ा करने की गुजारिश करेंगे। पब्लिक के बीच जाकर निर्धारित जगहों पर टेंपो पकड़ने, सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट पहनने, लिमिटेड स्पीड में व्हीकल चलाने का निवेदन करेंगे। सिटी में विभिन्न जगहों पर स्लोगन, ट्रैफिक साइन, रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। फोरलेन सहित अन्य जगहों पर स्पीड लिमिट निर्धारित करके बोर्ड लगाया जाएगा। स्पीड राडार और इंटरसेप्टर की मदद से पुलिस चेकिंग करेगी। एसएसपी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य एक्सीडेंट को रोकना है। सिटी में जाम की प्रॉब्लम को देखते हुए पुलिस ने नई पहल की है। रेडियो के जरिए भी लोगों की जाम की सूचना दी जा रही है।