- त्योहार के दिन भी नहीं मिली राहत

- सुबह से लेकर शाम तक रेंगते रहे लोग

GORAKHPUR:

शहर में जाम के झाम से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को सरकारी दफ्तरों, स्कूलों के बंद होने के बावजूद लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। ऐसा नहीं था कि अफसरों ने जाम का हाल नहीं देखा। गुरुवार की दोपहर गीडा में आयोजित बैठक में शामिल होने एसएसपी गए थे। शहर लौटते समय टीपी नगर के पास वह जाम में फंस गए। उन्होंने राजघाट पुलिस से पूछा कि कहीं जाम लगा है क्या। एसएसपी को गुमराह करते हुए राजघाट इंस्पेक्टर ने कह दिया कि कहीं नहीं जाम लगा है। एसएसपी ने बताया कि वह खुद फंसे हैं तो पुलिस कर्मचारी दौड़ पड़े। इसके बाद कुछ देर तक पुलिस हरकत में रही। लेकिन लोगों को जाम से राहत नहीं दिला सकी।

जहां मिला रास्ता, वहीं से निकले

त्योहार होने की वजह से गुरुवार को दिनभर लोगों का आवागमन होता रहा। इस वजह से हर चौराहे पर ट्रैफिक की प्रॉब्लम सामने आई। रक्षाबंधन की छुट्टी होने से कई जगहों पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी अलसाए नजर आए। उनकी मामूली सी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ी। छात्रसंघ चौराहा, मोहद्दीपुर चौक, असुरन चौक, गोरखनाथ, बेतियाहाता, टीपी नगर सहित कई जगहों पर जाम लगा रहा।

मुहूर्त में राखी बांधने की दिखी जल्दी

सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम तक कई चौराहों पर ट्रैफिक रेंगता रहा। रक्षाबंधन का पर्व मनाने निकले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मुहूर्त निकलने के डर से लोग जाम में फंसते चले गए।

Posted By: Inextlive