- इंदिरा गांधी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को यातायात के नियमों व संकेतों की दी गई जानकारी

- यातायात चेतना अभियान के तहत ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को एसपी ट्रैफिक ने ली ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स की क्लास

GORAKHPUR: इंदिरा गांधी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में यातायात चेतना अभियान के तहत स्टूडेंट्स को यातायात नियमों और संकेतों के बारे में जागरुक किया गया। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक डॉ। एसपी द्विवेदी, डीडीयूजीयू एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला, टीएसआई हरिद्वार सिंह के साथ ही अवैतनिक यातायात अधिकारी योगेंद्र कुमार गौड़ मौजूद रहे।

दुर्घटनाओं की वजह लापरवाही

एसपी ट्रैफिक डॉ। एसपी द्विवेदी ने स्टूडेंट्स को बताया कि यातायात नियमों का पालन करके हम अपने को सुरक्षित कर सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही के कारण तमाम दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज देश में हत्या से जितनी मौतें होती हैं उससे दस गुना ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना से होती हैं। हम यातायात नियमों का पलान करके इसमें कमी ला सकते हैं। वहीं मानव संसाधनों को भी विकसित करने की जरूरत है, इससे हमारा राष्ट्र विकसित होगा। आपने एनएसएस की वालेंटियर्स को यातायात के नियमों की शपथ भी दिलाई।

हर माह चलना चाहिए अभियान

इस मौके पर स्टूडेंट्स से रूबरू होते हुए एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जागरुकता सबसे बड़ा हथियार है। ये किसी नियम को लागू करने का सबसे अच्छा एवं सशक्त माध्यम है। इसे एक माह तक सीमित न कर हर माह करने की जरूरत है। कम से कम एक सप्ताह में एक बार ऐसे कार्यक्रम अवश्य होने चाहिए। दुर्घटना से एक व्यक्ति नहीं, एक परिवार भी नहीं, समाज का एक हिस्सा विकलांग हो जाता है। हम थोड़ा जागरुक होकर इन सभी से अपने आप को बचा सकते हैं। हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, सड़क पर कूड़ा न फेंके, इयर फोन का प्रयोग गाड़ी चलाते समय न करें, प्रदूषण वाले वाहन न इस्तेमाल करें, जैसे नियमों का भली भांति पालन करें।

रैली निकाल किया जागरुक

बीए सेकेंड इयर की गर्ल दीपमाला ने चुटकुला व बीए फ‌र्स्ट इयर की सीमा सिंह ने देशभक्ति गीत से वातावरण को रंगारंग बनाते हुए गेस्ट का स्वागत किया। एनएसएस वालंटियर्स ने एक जागरुकता रैली भी निकाली जो रामपुर गांव से होकर प्राथमिक विद्यालय रामपुर पर जाकर गोष्ठी में बदल गई। प्राथमिक विद्यालय के स्टूडेंट्स को बुक्स और स्टेशनरी के सामान भी बांटे गए। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। रमेश सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स में नागरिक भाव विकसित करने पर बल दिया। इस दौरान समाज सेवी संजय श्रीवास्तव व सुनील राजा समेत बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive