- अंगूठा निशानी के मिलान खुला खेल

- दलाल, दो अभ्यर्थियों के खिलाफ केस

GORAKHPUR:

एसएसबी सेक्टर मुख्यालय फर्टिलाइजर में मेडिकल परीक्षण के दौरान शनिवार को एक दलाल और अभ्यर्थी पकड़े गए। भर्ती में ढाई-ढाई लाख रुपए लेकर फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा दर्ज करके चिलुआताल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मेडिकल जांच को पहुंचे अभ्यर्थी

एसएसबी में सिपाही भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन चल रहा है। शनिवार को मेडिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थी बुलाए गए थे। जांच के दौरान देवरिया जिले के एकौना, रामपुरवा निवासी अजय कुमार और भटनी, चवरिया गांव के उपेंद्र की अंगूठा निशानी पर अधिकारियों को शक हुआ। पूछताछ में सामने आया कि उनके गांव के राजेश यादव ने ढाई-ढाई लाख रुपए में भर्ती कराने का ठेका लिया था। दलाल ने दौड़ पास करने पर भर्ती करने का जिम्मा लेते हुए नगद भुगतान ले लिया। अभ्यर्थियों ने मोबाइल पर बात करके राजेश को सेक्टर मुख्यालय बुलाया। उसके पहुंचते ही एसएसबी जवानों ने तीनों को हिरासत में ले लिया। राजेश की जेब से 15 अभ्यर्थियों के नाम की लिस्ट बरामद हुई। एसएसबी अफसरों की सूचना पर केस दर्ज करके चिलुआताल पुलिस जांच में जुट गई।

Posted By: Inextlive