-एक-एक सीट पर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स में होगा कड़ा मुकाबला

GORAKHPUR:

इंटर की परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स के लिए स्नातक में एडमिशन की राह बहुत आसान नहीं हैं। अगर सिर्फ गोरखपुर की बात करें तो डीडीयूजीयू में करीब 3500 सीटें हैं। वहीं इनमें प्रवेश लेने के लिए कई हजार स्टूडेंट्स की कतार तैयार है। हाल ही में घोषित यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट में 65146 बच्चे पास हुए हैं। इसके में आईसीएससी और सीबीएसई के 12वीं पास स्टूडेंट्स की संख्या जोड़ दी जाए तो स्थिति और खतरनाक नजर आती है। इस बार 12वीं पास करने वालों के बीच जबरदस्त मारामारी तय है। इसमें कितने स्नातक में जगह बना सकेंगे, ये कह पाना भी मुश्किल है।

तगड़ा कांपटीशन

गोरखपुर यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां बीएससी में हर सीट के लिए लगभग 26 अभ्यर्थी आपस में जोर-आजमाइश करेंगे। बीए में करीब 10 स्टूडेंट्स के बीच एक सीट के लिए मुकाबला होगा। मुकाबला कड़ा होने की वजह साल दर साल अप्लीकेंट्स की संख्या में होता इजाफा भी है। पिछले साल लगभग सत्ताईस हजार अप्लीकेंट्स थे। वहीं इस साल आवेदनों की कुल संख्या बत्तीस हजार से ज्यादा तक जा पहुंची है। आगे यह संख्या बढ़ती ही जानी है। यूपी की दूसरी यूनिवर्सिटीज की बात करें तो वहां भी हालात कमोबेश ऐसे ही हैं।

Posted By: Inextlive