गोरखपुर सब्जी मार्केट में पिछले माह से टमाटर की कीमतों में भारी उछाल से यहां रहने वाले लोग परेशान हो उठे हैं. टमाटर के भाव में हुई चौंकाने वाली बढ़ोतरी से यह किचन से गायब हो गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। थोक मंडी में 70 से 80 रुपए बिकने वाला टमाटर अब थोक में 160 से 170 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, फुटकर में यह टमाटर 200 रुपए तक बिक रहा है। हिंदुस्तानी टमाटर के साथ अब नेपाल से आ रहे टमाटर के भी भाव बढ़ गए हैं। पाव में खरीद रहे टमाटरमहंगाई के चलते गोरखपुराइट्स अब पाव में टमाटर खरीद रहे हैं। महेवा थोक मंडी में कर्नाटक का टमाटर 160 से 170 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, नेपाल के टमाटर की आवक भी कम हो गई है। जहां पहले नेपाल से आने वाले टमाटर ने कीमतों में बैलेंस बनाकर रखा था, लेकिन अब नेपाल के टमाटर की आवक कम होने से कीमतों में भारी तेजी आई है। कस्टम चार्ज लगने से नेपाली टमाटर की आवक कम


थोक मंडी के व्यापारियों का कहना है कि नेपाल बार्ड से सटे इलाके के टमाटर की आवक होने से कीमतें बैलेंस थीं, लेकिन कस्टम चार्ज अधिक लगने से टमाटर की आवक ना के बराबर है। इसलिए अब दुकानदार भी टमाटर की खरीदारी नहीं कर रहे। इस समय केवल कर्नाटक से ही टमाटर की खेप मंडी में आ रही है। कर्नाटक के टमाटर की कीमत अधिक है। इसलिए रेट में बढ़ोतरी हो रही है।

200 रुपए किलो टमाटर फुटकर में कचहरी, शास्त्री चौक, पादरी बाजार, असुरन, अलीनगर और रुस्तमपुर की सब्जी मंडी में बिक रहा है। समय से बारिश नहीं होने की वजह से टमाटर के दाम बढ़े हैं। अगले महीने जैसे ही टमाटर की नई फसल बाजार में आएगी। कीमतें कम हो जाएंगी। अवध गुप्ता, अध्यक्ष फल-सब्जी विक्रेता एसोसिएशन टमाटर में आई महंगाई से पब्लिक परेशान है। टमाटर अब किचन से दूर होता जा रहा है। कुछ दिन पहले 160 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक रहा था, लेकिन अब 200 रुपए प्रति किलो हो गया है। अदिति श्रीवास्तव, कस्टमर टमाटर के भाव बढ़े हैं। महंगाई कंट्रोल करने के लिए सरकार की तरफ से स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन टमाटर का स्टाल कहीं पर भी नहीं लग रहा है। फुटकर दुकानदार मनमाना रेट ले रहे हैं। सपना सिंह, कस्टमर क्यों बढ़े रेट

कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। कुछ हिस्सों में गर्मी पड़ रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है। पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम हुई है। इस साल टमाटर की सप्लाई डिमांड से कम हो रही है। इसलिए दाम बढ़ गए हैं।

Posted By: Inextlive