Gorakhpur News : बीआरडी में टोकन सिस्टम लागू, एक अटेंडेंट को रुकने की अनुमति
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए प्रशासन ने टोकन सिस्टम लागू कर दिया है, जिससे वार्ड में और इमरजेंसी में होनी वाली भीड़ को कम किया जा सके। इतना ही नहीं इमरजेंसी व वार्ड तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी गई है। यह मरीज के पर्चा के जरिए कार्ड की जांच कर मरीज के सथ एक अटेंडेंट को साथ रहने की अनुमति देंगे। 4 से 5 अटेंडेंट की एंट्री नहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अब पेशेंट्स के साथ आने वाले चार से पांच अटेंडेंट की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इमरजेंसी मेनगेट पर तैनात गार्ड रोककर अब अटेंडेंट से टोकन मांगेगा। टोकन मरीज के पर्चे पर मिलता है। 4000 से 5000 की ओपीडी
बता दें, 1750 बेड वाले मेडिकल कॉलेज में हर रोज करीब 300 से अधिक मरीज भर्ती किए जाते हैं। वहीं, डेली ओपीडी 4000 से 5000 की होती है। इससे ज्यादा मरीज के साथ आने वाले अटेंडेंट की भीड़ लग जाती है। इस पर लगाम लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नई रणनिति बनाई है। स्टाफ के लिए भी आईकार्ड
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने डॉक्टर्स और हेल्थ इंप्लाइज को आईकार्ड जारी किया है। अमूमन ड्यूटी के दौरान नहीं पता चल पाता था कि कौन डॉक्टर व हेल्थ इंप्लाई किस समय डयूटी पर तैनात हैं। साथ ही अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं मिल पाती थी। आईकार्ड जारी होने से नाम जानने में आसानी होगी। मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद गार्डों को हिदायत दी गई है कि किसी भी अटेंडेंट को बिना टोकन के एंट्री न दी जाए। साथ ही मरीज के साथ एक अटेंडेंट को ही एंट्री दिए जाने के निर्देश हैं। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ। राजेश कुमार राय, एसआईसी नेहरू चिकित्सालय, बीआरडी