वैज्ञानिक शिक्षा की है आवश्यकता
GORAKHPUR : इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बाल स्थली स्कूल में फ्राइडे को बडे़ ही धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट रिटायर्ड आईएएस आरडी सिंह रहे। उन्होंने इस मौके पर शिक्षा प्रणाली पर जोर देते हुए कहा कि आज का युग कंप्यूटर का युग है इसलिए बच्चों को सामाजिक शिक्षा के साथ-साथ वैज्ञानिक शिक्षा का भी ज्ञान देना चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के डॉ। मुमताज खान ने स्कूल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे भविष्य में समाज और देश के लिए मिसाल बनेंगे। बच्चों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरए प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी गेस्ट्स का धन्यवाद किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन रेनू चतुर्वेदी और दिवाकर सिंह ने किया। इस मौके पर स्नेहलता श्रीवास्तव, के शाही, दीप्ती पाण्डेय, अमित, रागिनी, शिवम श्रीवास्तव, शिवानी धर दुबे आदि उपस्थित रहे।