- एडीजी सिक्योरिटी व आईजी एलओ ने खींचा सुरक्षा का खाका

- आज होगा रिहर्सल, आईजी एलओ ने यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में अफसरों व पुलिसकर्मियों को याद दिलाया कर्तव्य

- शाम को एडीजी सिक्योरिटी ने पुलिस लाइन में अफसरों संग की मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की

- मंदिर व रैली स्थल के आस पास की इमारतों पर तैनात रहेंगे सशस्त्र जवान

GORAKHPUR: पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में कोई कोर कसर न रह जाए, इसके लिए पुलिस प्रशासन और मातहतों की यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में हिदायत दी गई। फर्टिलाइजर से मंदिर तक बूटों की खट-खट सुनाई देगी। एडीजी सिक्योरिटी प्रशांत कुमार व आईजी एलओ (कानून व्यवस्था) ने बुधवार को पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा का खाका खींचा। ड्यूटी में लगी फोर्स को उनका कर्तव्य व ड्यूटी के मायने समझाते हुए ईमानदारी से चौकन्ना रहकर ड्यूटी करने की नसीहत दी।

जवानों ने ली पोजिशन

शाम को पुलिस लाइन में एडीजी सिक्योरिटी की मीटिंग के बाद जवानों व अफसरों ने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर पोजिशन संभाल ली। गुरुवार को 11 बजे से एयरफोर्स से लेकर रैली स्थल तक रिहर्सल होगा। सुबह करीब 12 बजे से यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में सुरक्षा से जुड़े अफसरों व पुलिस कर्मियों के साथ आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी शिवसागर सिंह, डीएम ओएन सिंह, एसएसपी रामलाल वर्मा, गोरखपुर व बस्ती मंडल के सभी प्रशासनिक तथा पुलिस अफसरों की मौजूदगी में आईजी एलओ ने कहा कि ड्यूअी पर लगे हर व्यक्ति को ड्यूटी स्थल पर कार्यक्रम से तीन घंटे पहले पहुंचकर पोजिशन संभाल लेनी होगी। पहुंचने के बाद उन्हें खुद से सवाल करना है कि ड्यूटी का उद्देश्य क्या है। यह सभी को भली भांति पता होगा। इसके बाद पूरी तरह से चौकन्ना होकर ड्यूटी पर जुट जाना है। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।

सुरक्षा के लिए करना होगा यह

- वीआईपी कार्यक्रम के दौरान पेट्रोलिंग करनी होगी।

- हेलीपैड, रैली स्थल, सेफ हाउस, सभी प्रवेश द्वार, शिलान्यास स्थल और गोरखनाथ मंदिर के आस पास ऊची इमारतों पर फोर्स दूरबीन के साथ सशस्त्र जवान कड़ी निगरानी रखेंगे।

- बिना चेकिंग किसी का भी प्रवेश परिसर में नहीं होगा। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी सबकी तलाशी लेने के बाद ही अंदर जाने देंगे।

- मंदिर में पहले से तय लोग ही अंदर जाएंगे। यह ड्यूटी वहां के सुरक्षा प्रभारी की होगी।

- एयरफोर्स और हेलीपैड के आस पास लगे सुरक्षाकर्मी चौकन्ने रहेंगे। आस पास खा-पीकर कोई पैकेट नहीं फेकेंगे। इससे चिडि़या आदि का खतरा होता है।

- चेकिंग के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी मोबाइल पर बात कदापि नहीं करेगा।

- अचानक भीड़ बढ़ने पर कोई सुरक्षाकर्मी किसी को धक्का नहीं देगा। शालीनता से लाइन लगवा कर सभी की चेकिंग के बाद ही अंदर जाने देगा।

- पैदल चलने वालों पर लगातार नजर रखना होगा।

- सभी सुरक्षाकर्मी अपनी टोली के अफसर से लगातार संपर्क में रहेंगे और जरूरी सूचना शेयर करेंगे।

एसपीजी लगाएगी जैमर

आईजी एलओ ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर के एरिया में मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन रहेगा। एसपीजी इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी जैमर लगा रही है। जहां जैमर लगेगा, वहां आस पास मजबूत सुरक्षा घेरा बनाना पुलिस की ड्यूटी है। यह स्थिति पीएम के रहने तक रहेगी।

सभी को दिया गया ड्यूटी कार्ड

एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि सुरक्षा में लगे सभी अफसरं व कर्मचारियों को दीक्षा भवन में ही ड्यूटी आई कार्ड सौंप दिया गया। शाम तक सभी लोगों ने अपनी पोजीशन देख ली और ड्यूटी के बारे में जानकारी हासिल कर ली।

आज सील हो जाएगा नेपाल बॉर्डर

आईजी एलओ ने बताया कि गुरुवार को नेपाल बार्डर सील कर दिया जाएगा। पीएम के वापस होने के बाद ही बॉर्डर खुलेगा। एसएसबी के अफसरों से इस संबंध में संपर्क कर बता दिया गया है।

इनकी तैनाती

डीआईजी - 5

एसपी - 16

एएसपी- 53

इस्पेक्टर- 25

सीओ -50

पुलिस व पीएसी- 4000

एंटी सेवोटाज टीम- 8

बम निरोधक दस्ता- 5

एंटी माइन दस्ता- एक

बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स

- एसपीजी के 32 अफसर व खुफिया विभाग के अफसरों ने डाला डेरा

- हर प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर

- रैली स्थल पर हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस कर्मी की तैनाती

- गोरखनाथ मंदिर व सर्किट हाउस तक के एरिया को दस जोन और 56 सेक्टर में बांटा गया

- मजिस्ट्रेट, सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिलाधिकारी स्तर के अफसर होंगे।

- कार्यक्रम के लिए दूसरे जिलों से पांच अपर जिलाधिकारी व दस उप जिलाधिकारी बुलाए गए।

Posted By: Inextlive