होली पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, छतों से होगी निगरानी, हर जगह पैरामिलेट्री फोर्स रहेगी मौजूद
गोरखपुर (ब्यूरो)। जुलूस रूट का इंस्पेक्शन करके एसएसपी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था परखी है। उन्होंने कहा कि होली में माहौल खराब करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। नशे में उत्पात मचाने वालों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। सिक्योरिटी बॉक्स नाम से तैनाती, छतों पर रहेगी पुलिस होली के दिन निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान सभी पुलिस अफसर मूवमेंट में रहेंगे। सिक्योरिटी बॉक्स नाम देकर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। पांच किलोमीटर के जुलूस रूट पर स्पेशल सिक्योरिटी रहेगी। कम से कम सौ जगहों पर छतों पर तैनात पुलिस कर्मचारी भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस रूट पर किराएदारों का वेरीफिकेशन भी कराया गया है।इतनी फोर्स रहेगी तैनात एसपी - 02डीएसपी - 08 इंस्पेक्टर - 15
एसआई - 205
कांस्टेबल - 800महिला कांस्टेबल - 120पीएसी - 02 कंपनी आरएएफ - 01 कंपनी क्यूआरटी - 08 फायर टेंडर - 08ड्रोन कैमरे - 03सीसीटीवी कैमरे - 18वर्जन
होली पर निकलने वाले जुलूस को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्योहार में खलल डालने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर