टिकट चेकिंग स्टाफ ने सौंपा ज्ञापन
्रGORAKHPUR : 9 जून को 15280 पूरबिया एक्सप्रेस के कंडक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में सभी टिकट चेकिंग एंप्लाइज लामबंद हो गए हैं। इस सीरीज में फ्राइडे को टीएन पांडेय, एसएम पांडेय, अखिलेश मिश्र, अशोक पांडेय, आरएस श्रीवास्तव, मनोज द्विवेदी और सीटीटीआई एके सिंह के साथ मिलकर उन्होंने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन जीएम राजीव मिश्र के साथ सांसद कनकलता सिंह और ओपी यादव को सौंपा। इस पर उन्होंने रेलमंत्री तक यह बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। टीएन पांडेय ने बताया कि 9 जून को पूरबिया एक्सप्रेस में बस्ती स्टेशन के पास दो पुलिसवालों ने कंडक्टर को बुरी तरह से पीट दिया था। उन्होंने बताया कि बस्ती से ट्रेन चलते ही दो पुलिस स्टाफ एसी कोच में जबरदस्ती चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, कंडक्टर के मना करने पर उन्होंने बुरी तरह से पीट दिया था। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाना काफी जरूरी था। इस दौरान बड़ी तादाद में टिकट चेकिंग स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।