- गोरखनाथ पोस्ट ऑफिस के पीआरएस काउंटर से रेलवे की सीआईबी टीम ने किया गिरफ्तार

- गोरखपुर से मुबंई एलटीटी के तीन व्यक्तियों के टिकट भी बरामद,

GORAKHPUR:

रेलवे की सीआईबी टीम ने एक बार फिर टिकट दलाली के खेल का भंडाफोड़ किया है। सीआईबी ने गोरखनाथ पोस्ट ऑफिस से प्रदीप श्रीवास्तव नाम के टिकट दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से गोरखपुर से मुबंई एलटीटी का तत्काल स्लीपर टिकट भी बरामद किया है। जिसकी कीमत 2475 रुपए बताई जा रही है। जो कि तीन व्यक्तियों का टिकट था। पकड़े गए आरोपी को सीआईबी ने आपीएएफ के हवाले कर दिया। सीआईबी इंस्पेक्टर सहनवाज हुसैन को मुखबीर से सूचना मिली कि गोरखनाथ पोस्ट ऑफिस स्थित पीआरएस काउंटर पर टिकट दलाली का खेल चल रहा है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पहुंच गए और कैंट एरिया के मोहद्दीपुर निवासी प्रदीप श्रीवास्तव को गोरखपुर से मुबंई एलटीटी के लिए तीन व्यक्तियों का टिकट बेचते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे इस काम में पिछले 6 महीने से जुड़ा है। जबकि प्रति व्यक्ति टिकट पर 200 रुपए एक्स्ट्रा ले रहा था।

Posted By: Inextlive