- छावनी स्टेशन की आरपीएफ प्रभारी ने अपनी टीम के साथ कई जगहों पर मारा छापा

- छापेमारी के क्रम में कसया रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के पास से दबोचा गया टिकट दलाल

GORAKHPUR: आर्मी पब्लिक स्कूल के पास अवैध रूप से टिकट बेचते टिकट दलाल को आरपीएफ छावनी टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए टिकट दलाल के पास से दो आरक्षित टिकट, एक भरा हुआ मांग पत्र और एक टेलीफोन डायरी मिली है। पकड़े गए आरोपी दलाल को रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज ि1दया गया है।

जारी है आरपीएफ का अभियान

छावनी स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट की प्रभारी अंजू लता द्विवेदी लगातार टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। इस दौरान आरपीएफ छावनी प्रभारी, कांस्टेबल अमित कुमार यादव, राम सदन गौड़ ने कसया रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के पास अजय कुमार को अवैध रूप से टिकट बेचते दबोच लिया।

200-300 रुपए की करता था वसूली

आरोपी दलाल ने बताया कि वह रेलवे आरक्षित टिकटों को बनाकर जरूरतमंद यात्रियों से प्रति व्यक्ति के हिसाब से 200-300 रुपए की वसूली करता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी अंजू लता ने बताया कि आरक्षण दलालों के खिलाफ बराबर छापेमारी चल रही है।

Posted By: Inextlive