राजघाट एरिया में कार सवार से जालसाजों ने 5.50 लाख रुपए कैश समेत लैपटॉप बैग और अन्य सामान लूट लिया. कार से जा रहे बिजनेसमैन को जालसाजों ने कहा उनकी कार से मोबिल गिर रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वह जैसे ही मोबिल चेक करने कार से नीचे उतरे, उतने में जालसाज कार में रखा कैश और सामान लेकर फरार हो गए। घटना राजघाट इलाके के हाबर्ट बंधे के पास बुधवार को हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी राजघाट राजेंद्र सिंह ने बताया, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही जालसाजों को पकड़ लिया जाएगा।हाबर्ट बंधे पर हुई घटना


गोरखनाथ इलाके के धर्मशाला बाजार स्थित आर्बिट ग्रो अपार्टमेंट में रहने वाले मयंक अग्रवाल बिजनेसमैन हैं। बुधवार की सुबह वे 8 बजे घर से निकलकर गीडा की तरफ जा रहे थे। अभी वे राजघाट इलाके के हर्बट बंधे के पास थे कि तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रूकने का इशारा किया। गाड़ी धीमी करने पर उसने कहा कि उनकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। बोनट खोलते ही उड़ा दिए कैश और लैपटॉप

मयंक उसकी बातों में आ गए और कार से नीचे उतरकर गाड़ी का मोबिल चेक करने लगे। उन्होंने कार का बोनट खोला तभी वहां एक व्यक्ति खांसते हुए पहुंचा। इस बीच बारिश भी आ गई और मयंत ने छाता निकालने के लिए कार की डिग्गी खोली। इतने में जालसाज उनकी कार में रखा लैपटॉप और बैग लेकर फरार हो गए। मयंक के मुताबिक, बैग में 5.50 लाख रुपए और अन्य जरूरी सामान थे। पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हुई घटना की जानकारीगाड़ी में सबकुछ ठीक देखकर मयंक फिर वहां से आगे बढ़ गए। नौसड़ पेट्रोल पंप पर पहुंचकर उन्होंने गाड़ी में पेट्रोल भरवाया। इस बीच उनकी नजर कार की पिछली सीट पर गई तो उन्होंने देखा कि बैग और लैपटॉप गायब है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Posted By: Inextlive