- बाघागाड़ा में प्राइवेट कंपनी के वर्कशॉप में की चोरी

- मुकदमा दर्ज करके बेलीपार पुलिस कर रही थी तलाश

GORAKHPUR: फोरलेन कंस्ट्रक्शन कराने वाली कंपनी के वर्कशॉप से चोरी करने वाले रंगे हाथ धरे गए। बेलीपार पुलिस ने चोरी के माल सहित चोरों को धर दबोचा। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। एक अन्य चोर की तलाश की जा रही है।

क्9 की रात व्हीकल पर लाद ले गए सामान

बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा में फोरलेन का कंस्ट्रक्शन कराने वाली कंपनी का वर्कशाप है। क्9 अप्रैल की रात वर्कशाप में रखी मशीनों से संबंधित करीब पांच लाख का माल चोरी हो गया। कंपनी के एडमिन इंचार्ज सुधीर कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई। नौसढ़ चौकी पर तैनात एसआई और कांस्टेबल को चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

ख्ब् घंटे के भीतर पुलिस ने खोज निकाला चोर

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने मंडे इवनिंग चोरों को खोज निकाला। कुछ लोग मशीनों के कीमती पार्ट्स लादकर कहीं ले जा रहे थे। पुलिस ने पिकप रोक कर पूछताछ शुरू कर दिया। वर्कशॉप से चोरी गए ज्यादातर सामान बरामद होने से पुलिस को कामयाबी मिल गई। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान बाघागाड़ा निवासी प्रदीप साहनी, मनीष, प्रदीप निषाद, खोराबार एरिया के महोब निवासी महेंद्र, गोरखनाथ एरिया के तेलियां कुंआ निवासी लालचंद के रूप में हुई। चोरी में बाघागाड़ा निवासी भोला का भी हाथ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से माल बरामद हुआ। उनके खिलाफ चोरी, चोरी के माल के साथ पकड़े जाने का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

वीरेंद्र यादव, चौकी प्रभारी, नौसढ़

Posted By: Inextlive