Gorakhpur University News : सरहद पार फैलेगा गोरखपुर यूनिवर्सिटी का ज्ञान, नेपाल के तीन स्टूडेंट्स को अवार्ड हुई पीएचडी
गोरखपुर (ब्यूरो)। सोमवार को यूनिवर्सिटी के 42वें दीक्षांत समारोह में 3 नेपाली स्टूडेंट्स को भी पीएचडी अवार्ड की गई। गवर्नर के हाथों डिग्री पाकर सभी स्टूडेंट्स खुश नजर आए। पीएचडी की डिग्री पाने वाले लाल बाबू शाह, गोविंदा प्रसाद और सुदीप वागले नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इन तीनों ने 2018 में पीएचडी में एडमिशन लिया और 2023 में इसे पूरा कर लिया। तीनों स्टूडेंट्स काठमांडू के रहने वाले हैं और यूनिवर्सिटी के गौतम बुद्धा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। लाल बाबू और गोविंदा ने स्टैटिस्टिक्स के प्रो। विजय कुमार और सुदीप वागले ने कॉमर्स के प्रो। अजेय गुप्ता के निर्देशन में पीएचडी पूरी की है।विदेशी स्टूडेंट्स के लिए सुविधाएं
तीनों नेपाली स्टूडेंट्स ने बातचीत में बताया कि गवर्नर के हाथों डिग्री पाकर उन्हें काफी खुशी हो रही है। पीएचडी के दौरान गोरखपुर यूनिवर्सिटी में उन्हें हर तरह की सुविधा दी गई। हॉस्टल से लेकर कैंपस में सभी का व्यवहार बहुत सपोर्टिव था। अब नेपाली स्टूडेंट्स के लिए अलग से एक हॉस्टल की भी व्यवस्था है।