Gorakhpur News : लुटेरे लगाए हैं घात, देखकर रोड पर करें मोबाइल से बात
गोरखपुर (ब्यूरो)। सुनसान सड़कों पर लुटेरों का मेन टारगेट खास तौर से महिलाएं या कॉलेज गोईंग गल्र्स होती हैं। शाहपुर में चार दिन में पांच लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी समेत दो लुटेरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। जिन्होंने चौंका देने वाली बातें बताई।बाल अपचारी करता है रेकी
पुलिस ऑफिस में पांच लूट का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को शाहपुर पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत दो लुटेरों को ईस्टर्नपुर प्रिन्सेज लान के पास से अरेस्ट किया। इनकी पहचान कुशीनगर के विशाल भारती और संदीप कुमार के रूप में हुई। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों ने छह लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसमे पांच शाहपुर में हुई हैं। इसमें सरगना विशाल है। सरगना विशाल सड़क पर टारगेट तलाशता है। जब कोई महिला या लड़की सड़क पर अकेली मोबाइल से बात करते हुई दिखती है तो उसे टारगेट बनाता है। उस समय बाल अपचारी के साथ संदीप सड़क पर निगरानी करते हैं, कहीं कोई पुलिस की गाड़ी तो नहीं आ रही है। टारगेट पूरा करने के बाद सरगना दोनों साथियों को भी कॉल कर बताता है कि काम हो गया। यहां की थी लूट
। 17 अगस्त को आम बाजार अस्पताल के पास मोबाइल लूट। 18 अगस्त को शताब्दीपुरम तिराहे पर एक महिला से मोबाइल लूट। 19 अगस्त को संगम चौराहे के पास मोबाइल लूट। 20 अगस्त को फातिमा अस्पताल के पास मोबाइल लूट। 18 जुलाई को पादरीबाजार नारायणपुरम कालोनी में मोबाइल लूट। साहबगंज में एक लड़की से मोबाइल लूटरिश्तेदार की गाड़ी से करते थे लूटएसपी सिटी ने बताया कि लुटेरों के पास से 6 मोबाइल मिले हैं। जिसमे 4 मोबाइल की पहचान हो गई है। दो और मोबाइल के ओनर की तलाश की जा रही है। पकड़े गए लुटेरों के पास से बाइक और स्कूटी भी बरामद हुई है। इन गाडिय़ों से ही सरगना विशाल लूट की घटना को अंजाम देता था। यह गाडिय़ां उसके रिश्तेदार के नाम से है।