- जिला पुलिस के लिए बने थे सिरदर्द

- मददगारों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

GORAKHPUR: जिले में अपराध करके पुलिस के लिए सिरदर्द बने बदमाशों को सूचीबद्ध किया गया है। पुलिस ने सभी बदमाशों को रजिस्टर्ड करके उनके सरगना का नाम जारी कर दिया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मददगारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिटेल जुटाई जा रही है।

तीन लुटेरे, एक भू माफिया गैंग

ताबड़तोड़ हो रही लूटपाट में पुलिस ने कई बदमाशों को अरेस्ट किया। उनसे पूछताछ के बाद एक दूसरे के तार आपस में जुड़ गए। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि एक आदमी के निर्देश पर बाकी लोग काम कर रहे हैं। सभी के क्रिमिनल केसेज की स्टडी करने के बाद पुलिस ने तीन लुटेरे और एक भू-माफिया गैंग को रजिस्टर्ड किया। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज हैं। तिवारीपुर निवासी साजिद को पुलिस ने भू माफिया घोषित कर दिया है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

गैंग एक : कैलाश ढाढ़ी गैंग

सरगना : कैलाश ढाढ़ी, निवासी घइसरा, थाना बांसगांव।

गैंग के सदस्य: जयहिंद, भोला और जीते

गैंग दो: मिथुन पासवान गैंग

गैंग सरगना- मिथुन पासवान निवासी सिहोंरवा, थाना गगहा।

गैंग के सदस्य जीतेंद्र पासवान, आनंद पासवान और रुपेश पासवान

गैंग तीन : प्रदीप पांडेय गैंग

गैंग सरगना प्रदीप पांडेय, निवासी सोनइचा गगहा

गैंग के सदस्य : कुशल मिश्र और विवेकानंद

भूमि माफिया गैंग

साजिद अली गैंग

गैंग सरगना : साजिद अली, निवासी तिवारीपुर

गैंग के सदस्य : शहाब, मैनू, परमात्मा, इजहार और अजय

वर्जन

बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। लुटेरो का गैंग देहात एरिया में ज्यादा एक्टिव था। अन्य बदमाशों की सूची बनाई जा रही है। जल्द ही कुछ नए गैंग रजिस्टर्ड किए जाएंगे।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive