कोई भी मीटर हो, चोरी तो हम कर ही लेंगे
- बिजली विभाग थ्री फेज मीटर को मानता है सबसे सुरक्षित
- उत्सव ट्रेवल एजेंसी के यहां मीटर बॉक्स काटकर हो रही थी बिजली चोरी द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान फ्राइडे को कैंट थाने से लेकर बिलंदपुर तक चलाया गया। कैंट थाने के पास उत्सव ट्रेवल एजेंसी के यहां टीम को मीटर खोलने पर हैरानी हुई। मीटर बॉक्स के पीछे का हिस्सा गायब मिला। इस तरह की छेड़छाड़ देखकर अफसर भी चौंक गए। बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक थ्री फेज मीटर सबसे सिक्योर होता है, उसमें भी छेड़छाड़ ने अफसरों के कान खड़े कर दिए हैं। मौके पर बिजली विभाग ने एजेंसी कनेक्शनधारी वासुकी नाथ पर 1.58 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। कर्मचारी लगाएं नेम प्लेट या बोर्डबिजली विभाग अपने पूर्व व वर्तमान कर्मचारियों का बिजली उनके वेतन या पेंशन से काटता है। ऐसी स्थिति में चेकिंग अभियान में लगे कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है।
महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एसपी पांडेय ने बताया कि जो भी व्यक्ति बिजली विभाग में कार्यरत है या सेवानिवृत्ति हो गया है, वह अपने घर के बाहर बोर्ड लगा दे ताकि चेकिंग करने गई टीम को असुविधा न हो। फ्राइडे को यहां चला अभियानबिलंदपुर, कालेपुर, बांसगांव कॉलोनी, डीआईजी बंगला के सामने, कैंट थाने के आस-पास
एक्शन मीटर 122- घरों की चेकिंग की 56- कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए। 26- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया। 13- कंज्यूमर्स को बिजली चोरी करते पाया गया। 13- कंज्यूमर्स ने जुर्माना भरा। 0 - बिजली चोरी के लिए एफआईआर। शमन शुल्क- 1.86 लाख रुपए निर्धारण शुल्क - 4.03 लाख रुपए बिजली चेकिंग अभियान में जहां भी बिजली चोरी का मामला मिल रहा है, कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम