- क्राइम ब्रांच, चौरीचौरा पुलिस को कामयाबी

- राह चलते किसी को कहीं, कभी लूट लेता है गैंग

GORAKHPUR:

फोरलेन पर राह चलते राहगीरों को लूटने वाला गैंग पकड़ा गया। गैंग के तीन सदस्यों को अरेस्ट करके पुलिस ने छह घटनाओं का खुलासा किया। बदमाशों के इस गैंग ने कुशीनगर जिले में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर और वीडियोग्राफर को लूटा था। लूटपाट के अलावा गैंग के सदस्य वाहनों की चोरी भी करते थे। उनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक, वीडियो कैमरा, एटीएम कार्ड, नकदी, अंगूठी, असलहे और डंडे बरामद किए। एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों के कुछ साथी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।

हाइवे पर लूटपाट से परेशान थी पुलिस

फोरलेन पर बाघागाड़ा के राप्ती पुल से लेकर कुशीनगर के हाटा तक लुटेरों ने राहगीरों का चलना दुश्वार कर दिया था। पुलिस ने कुछ बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा। इसे बाद भी वारदातें नहीं थमी। इससे पुलिस काफी परेशान थी। शनिवार को चौरीचौरा एरिया के डुमरीखास में संदिग्ध युवकों के जुटने की सूचना पुलिस को मिली। क्राइम ब्रांच के साथ चौरीचौरा पुलिस पहुंची तो युवक अपनी बाइक का पेपर नहीं दिखा सके। तलाशी में उनके पास से तमंचे मिले गए। पूछताछ में तीनों की पहचान चौरीचौरा के टेल्हनापार निवासी मनीष, खोराबार एरिया के रामनगर करजहां निवासी गुड्डू उर्फ रामबाबू और पिपराइच के चनगही निवासी संजय निषाद के रूप में हुई।

पुलिस हुई सख्त, खुले लूट के राज

शक के आधार पर पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की। पुलिस के सख्त तेवर देखकर बदमाशों ने लूट का माल बरामद करा दिया। बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने फोरलेन पर आधा दर्जन से अधिक घटनाएं की है। इनमें कुछ लोगों ने मुकदमा नहीं दर्ज कराया था। बदमाशों ने बताया कि हाइवे पर वीडियोग्राफर को पीटकर लूटा था। रामूडीहा के पास एक डॉक्टर से लूटपाट की गई। पुलिस ने वीडियो ग्राफर का वीडियो कैमरा और डॉक्टर से लूटी गई अंगूठी, नकदी सहित कई सामान बरामद किया। बदमाशों ने बताया कि वह लोग राह चलते किसी को लूट लेते हैं। मौका मिलने पर बाइक भी चुराते हैं। डॉक्टर के पास महज साढ़े 12 सौ रुपए मिले थे। पांच लोगों के बीच लूट की रकम के बंटवारे को लेकर विवाद भी हुआ। संजय निषाद के खिलाफ पिपराइच में चार, गुड्डू उर्फ रामबाबू के खिलाफ खलीलाबाद- देवरिया और सिकरीगंज में तीन, मनीष के खिलाफ चौरीचौरा, कुशीनगर के हाटा, देवरिया के हाटा और कोतवाली थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

लूटपाट करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। लकड़ी चोरी, बाइक चोरी, हाइवे पर लूटपाट करके बदमाशों के गैंग के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उनके अन्य साथियों की तलाश करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

अनंत देव, एसएसपी

Posted By: Inextlive