बिजली चेकिंग के दौरान पांडेयहाता में बवाल, पथराव और रोडजाम
- चेकिंग के दौरान पब्लिक ने कर्मचारियों को पीटा
- बिजली विभाग की तरफ से राजघाट थाने में पड़ी तहरीर - बिजली विभाग कर्मचारी और जेई संगठन ने किया प्रदर्शन GORAKHPUR: शहर में बड़े बकायदारों पर कार्रवाई बिजली विभाग को ही भारी पड़ने लगी है। शनिवार को पांडेयहाता में वसूली के लिए पहुंची टीम को मुकामी लोगों से उलझना पड़ गया। पब्लिक और टीम के बीच हुई तकरार में एक जेई समेत तीन लोग घायल हो गए। हमले से नाराज बिजली कर्मचारी नॉर्मल सब स्टेशन पर जुट गए और उन्होंने वहीं प्रदर्शन शुरू कर दिया। बिजली चेकिंग के विरोध में पांडेयहाता के व्यापारियों ने राजघाट थाने पर प्रदर्शन किया। शाम को जेई अशोक आचार्या ने राजघाट थाने में राजकुमार सिंह पुत्र रामलखन सिंह, सोनू सहित कई अन्य अज्ञात के खिलाफ नामजद तहरीर दी। 6 जनवरी को कटी थी बिजलीनार्मल सब स्टेशन के जेई अशोक आचार्य का कहना है कि 6 जनवरी को चेकिंग के दौरान पांडेयहाता के राजकुमार सिंह पुत्र रामलखन सिंह के घर पर 1.12 लाख रुपए का बकाया होने पर बिजली गुल कर दी गई। शनिवार को जब टीम पांडेयहाता में चेकिंग के लिए पहुंची, तो राजकुमार के घर बिजली जलती हुई मिली। इसे देख विभाग का कर्मचारी पोल पर चढ़ा और उसके घर का कनेक्शन काटने लगा। इसको देखकर वहां पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं राजकुमार ने लाइनमैन पर हमला कर दिया। जब जेई और दूसरे कर्मचारी वहां पहुंचे, तो उन्होंने उनपर भी हमला कर दिया। मामले को बेकाबू होता देख बिजली कर्मचारी वहां से भागकर सबस्टेशन पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
पब्लिक ने काटा बवाल पब्लिक और कर्मचारियों के बीच मारपीट के गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने नार्मल सब स्टेशन को बंद कर दिया। लेकिन आधे घंटे बाद उन्होंने फिर से सप्लाई चालू कर दी। कर्मचारियों का एक्शन देख सैकड़ों की तादाद में पब्लिक वहां पहुंची और सब स्टेशन पर पत्थरबाजी करने लगी। एक्सईएन एके श्रीवास्तव ने बताया कि पब्लिक के हमले से सब स्टेशन की सप्लाई बंद हो गई। सप्लाई बंद होने के कुछ देर बाद फिर सप्लाई चालू किया गया उसके बाद रात 7.30 बजे के करीब फिर से पब्लिक पहुंची और सब स्टेशन को बंद कराकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाली अशोक पांडेय ने पब्लिक को समझाया और चेतावनी दी कि अगर फिर से किसी ने सब स्टेशन बंद करने की और चक्का जाम की कोशिश की तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। घायल कर्मचारी अशोक आचार्या (जेई)(मामूली चोट)लालचंद (लाइनमैन)(गंभीर चोट)
रामललित (संविदाकर्मी)(मामूली चोट) बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ जेई ने राजघाट थाने में नामजद तहरीर दी है। बिजली विभाग पब्लिक को बिजली देकर पैसा लेना चाहती है। इसमें रुकावट पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एके श्रीवास्तव, एक्सईएन, प्रथम खंड, महानगर विद्युत वितरण निगम