- एक की रोड एक्सिडेंट में मौत तो एक युवक ट्रेन की चपेट में आया

GORAKHPUR:

सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली में चौरीचौरा के एक युवक की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। इन सभी घटनाओं के पीछे किसी न किसी रुप में लापरवाही ही कारण रही। यह बताता है कि यदि सावधानी बरती जाए तो कई हादसे टाले जा सकते हैं और जान जाने से बच सकती है।

टैंकर ने ट्रक में मारी टक्कर, खलासी की मौत

CHAURICHAURA: चौरीचौरा क्षेत्र के देवीपुर के पास खड़े ट्रक में सोमवार को तारकोल लदे टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टैंकर में बैठे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक गोरखपुर से चोकर लादकर जा रहा था कि देवीपुर गांव के पास खराब हो गया। सोमवार की अहले सुबह मथुरा से तारकोल लेकर देवरिया की तरफ जा रहे टैंकर ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टैंकर में सीट पर ही बैठकर खलासी जयप्रकाश सो रहा था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसे सदर अस्पताल भी भेजा लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ट्रक यदि साइड में होती या कुछ सिग्नल लगा दिया गया होता तो शायद यह हादसा न होता।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

PIPRAICH: पिपराइच क्षेत्र के गढ़वा रेलवे ढाला के पास सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से अगया बड़ा टोला निवासी रामसिंह के पुत्र सुकेश्वर (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वह सुबह 11.30 बजे गोरखपुर से पिपराइच आ रही सत्याग्रह एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह रेलवे ट्रैक से होकर गुजर रहा था कि ऐनवक्त ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। यदि वह सावधान रहता तो उसकी जान बच गई होती।

दिल्ली में लिफ्ट से गिरकर चौरीचौरा के युवक की मौत

CHAURICHAURA: चौरीचौरा थाना क्षेत्र के गौनर मकटोला निवासी गोपाल विश्वकर्मा के पुत्र पप्पू (22) की दिल्ली में सोमवार को लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। वह लिफ्ट मरम्मत का काम करता था। बताया जाता है कि वह खराब हुए लिफ्ट पर चढ़कर उसे ठीक कर रहा था। इसी बीच उसका हाथ टूट गया और वह नीचे गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पप्पू के घर में चीख पुकार मची हुई है। लोगों का कहना है कि इस घटना में कंपनी की लापरवाही है। यदि पप्पू को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए होते तो उसकी जान नहीं जाती।

Posted By: Inextlive