एक्सीडेंट में स्टूडेंट सहित तीन की मौत
- जिले में अलग- अलग जगहों पर हुई घटनाएं
- घायलों को मेडिकल कालेज में कराया गया एडमिट GORAKHPUR: जिले में अलग- अलग जगहों पर हुए एक्सीडेंट में छात्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। चौरीचौरा, सहजनवां, गगहा और गुलरिहा में हुए हादसों में घायल पांच लोगों को मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया है। टक्कर में दो छात्रों ने जान गंवाईतिवारीपुर एरिया के इलाहीबाग निवासी नावेद बीएससी थर्ड इयर स्टूडेंट था। फ्राइडे को वह एग्जाम देने खलीलाबाद गया। वहां से सुबह करीब साढ़े क्0 बजे अपनी बाइक से लौट रहा था। सहजनवां एरिया के कसरवल में फोरलेन के पास प्राइवेट बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बस में फंसकर नावेद की बाइक काफी दूर तक घिसट गई। इससे मौके पर उसकी जान चली गई। बस छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां, मोहनापुर निवासी रामदरश राजगीर था। फ्राइडे मार्निग साइकिल से वह खजांची चौराहे की तरफ जा रहा था। गुलरिहा एरिया में बरगदही में वह पहुंचा। तभी पीछे से आए डंफर ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में रामदरश की मौत हो गई। उधर गुलरिहा एरिया के मोइनुद्दीनपुर निवासी अमरजीत के बेटे शुभम उर्फ डब्लू की जान चली गई। हाई स्कूल का छात्र शुभम फ्राइडे दोपहर अपनी परिचित युवती को पहुंचाने भटहट गया। वहां से लौटते समय बरगदही चौराहे पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में शुभम की जान चली गई। दूसरी बाइक पर सवार निवासी राजाराम, उनकी पत्नी सीमा और तीन साल की बेटी अंशिका घायल हो गए।
ट्रक पलटने से ड्राइवर हुआ घायल चौरीचौरा एरिया के फुलवरिया का जमील अहमद फ्राइडे को घायल हो गया। सुबह दस बजे एशियन फर्टिलाइजर से ट्रक पर खाद लेकर वह सरैया गोदाम रहा था। करमहा ढाले के पास ट्रक पलट जाने से ड्राइवर जमील गंभीर रुप से घायल हो गया। पब्लिक की सूचना पर पुलिस ने उसको हास्पिटल पहुंचाया। उधर चंवरिया निवासी टिकोरी के इंजन ठेले में जीप ने टक्कर मार दी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह कौड़ीराम चौराहे पर किसी काम से जा रहा था। तभी मऊ से गोरखपुर आ रही जीप की चपेट में आ गया। टक्कर से उसका ठेला उलट गया।