- जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाएं

- कुसम्ही जंगल में सिपाही की बाइक से हुआ हादसा

GORAKHPUR: जिले में अलग-अलग जगहों पर एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसों में कई लोग घायल हो गए। गुरुवार की सुबह कुसम्ही जंगल में सिपाही की बाइक पर लदे बोरे की बस में टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। सिपाही सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गुलरिहा एरिया में दाह संस्कार कराने जा रहे अधेड़ की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से जान चली गई। तीसरी घटना बेलघाट एरिया में हुई, जहां वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

टक्कर से बेकाबू हुई बाइक

पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रामजी मिश्रा की बेटी की शादी कुशीनगर में हुई है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे रामजी बेटी के घर खिचड़ी लेकर कुशीनगर जा रहे थे। वह कुसम्ही जंगल में पहुंचे, तभी पीछे से आ रही बस ने उनकी बाइक में लदे बोरे में टक्कर मार दी। सिपाही की बाइक अनियंत्रित होकर कुशीनगर से आ रही बाइक में जा टकराई। एक्सीडेंट में सिपाही रामजी मिश्रा, दूसरी बाइक पर सवार कुशीनगर जिले के हाटा, मोती पाकड़ निवासी सिराज और उसके पिता खुर्शीद आलम घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि सिराज अपने पिता का उपचार कराने गोरखपुर आ रहा था।

पेड़ से टकराई ट्राली

गुलरिहा एरिया के आबादी सखनी, मक्खनपुर में गुरुवार की सुबह नौ बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पेड़ से टकरा गई। एक्सीडेंट में ट्राली सवार जंगल डुमरी नंबर दो, पोखरहिवा टोला निवासी संजय की कुचलने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बुधवार को आबादी सखनी गांव के श्याम लाल निषाद की मौत हो गई थी। गुरुवार की सुबह रोहुआ घाट पर दाह संस्कार कराने के लिए शुभचिंतक ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे। जंगल सखनी के पास मक्खनपुर में नशे में धुत चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। झटका लगने से ट्राली पर बैठा संजय गिरकर चपेट में आ गया। घटना में गांव के रामनवल की भैंस घायल हो गई। युवक की मौत पर ट्रैक्टर ट्राली मालिक ने पंचायत में दो लाख रुपए की मदद पीडि़त परिवार को देने को कहा।

सड़क पर मिली बॉडी

वहीं बेलघाट थानाक्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में भी एक 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। उक्त गांवनिवासी उमाशंकर प्रजापति मऊ जनपद के मधुबन में आलमारी बनाने का कार्य करता था। बीती रात वह काम से छुट्टी लेकर घर आ रहा था। वह देर रात गांव पहुंचा, लेकिन इस बारे में किसी को पता नहीं चला। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए सडक पर आये तो सड़क की पटरी पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। पहचान करने पर पता चला कि वह गांव के ही नन्दकिशोर प्रजापति का लड़का है। बताया जाता है कि उसको रात को लौटते वक्त किसी अनजान वाहन ने धक्का दे दिया। बड़े भाई रामानंद प्रजापति ने इसकी सूचना थाने पर दी, जिसके बाद लाश को पीएम के लिए गोरखपुर भेज दिया गया। गौरतलब है कि उमाशंकर की शादी पिछले साल हुई थी। उसका गौना इसी वर्ष आना था। उमाशंकर की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गयी थी।

Posted By: Inextlive