- झंगहा क्षेत्र से 21 अप्रैल को लापता युवती की मंगलपुर में मिला शव

- गगहा क्षेत्र के गजपुर के पास नदी में कूदे युवक का शव मिला

- बेलीपार क्षेत्र के जोत बगही गांव के पास बोरे में मिली लाश, शिनाख्त नहीं

JHANGHA/GAGHA/BHALUAN:

गोरखपुर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर राप्ती नदी के तट पर तीन लाशें बरामद की गई। एक साथ इतनी लाशों की बरामदगी से इलाकों में सनसनी फैल गई। झंगहा क्षेत्र के मंगलपुर के एक युवती का शव मिला जो 21 अप्रैल को लापता हो गई थी। वहीं गगहा क्षेत्र के गजपुर के पास एक युवक का शव मिला। दो दिन पहले उसे लोगों ने नदी में कूदते हुए देखा था। तीसरी लाश बेलीपार क्षेत्र के जोत बगही गांव के पास मिली। बोरे में मिली लाश को देखकर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

गायब हुई तो लाश ही मिली

झंगहा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी स्व। रामानन्द भारती की बेटी कुमारी अनीता उर्फ नीतू (25) 21 अप्रैल को घर से लापता हो गई। घर वालों के अनुसार वह मेंटली चैलेंज्ड थी। केजीएमयू से उसकी दवा चल रही थी। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। उसके बाद लगातार परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। 24 अप्रैल को नीतू को खोजने के लिए ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार किया। उसकी फोटोयुक्त पर्ची बांटी। सोमवार को मंगलपुर के कुछ लोग नदी तरफ गए थे। नदी में शव देखा तो पर्ची में लिखे नंबर पर कॉल किया। घर वालों ने नीतू की पहचान की। मौके पर पहुंची झंगहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नशे में कूदा था नदी में

गगहा थाना क्षेत्र में गजपुर के पास भी राप्ती नदी से एक शव बरामद किया गया। शव किसी युवक का था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराई। वह गजपुर निवासी घूरन दूबे था जो नशे का आदी था। दो दिन पहले लोगों ने उसे नदी में छलांग लगाते देखा था। ढूंढने पर नहीं मिला तो लोग छोड़ दिए। घर में सिर्फ एक भाई है जो बाहर रहता है। इसलिए घूरन के गायब होने पर किसी को कोई फर्क भी नहीं पड़ता था। सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने नदी में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को शव सौंपना चाहा तो घर पर ताला बंद था। इसके बाद पुलिस ने घूरन के रिश्तेदारों को उसका शव सौंप दिया। रिश्तेदार देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिए।

हत्या कर बोरे में भर दिया

तीसरी लाश बेलीपार थाना क्षेत्र के जोत बगही गांव के पास मिली। लाश बोरे में पड़ी थी। जिसे राप्ती नदी के किनारे बंधे पर फेंक दिया गया था। जोत बगही गांव के लोगों ने गांव के पास राप्ती नदी के किनारे बंधे पर बोरे में कुछ भरा देखा। पास जाने पर देखा कि वह किसी युवक की लाश थी। इसके बाद तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। युवक के शरीर पर ब्राउन कलर की लोवर, लाल टी-शर्ट थी। जोत बगही के प्रधान ने बेलीपार पुलिस को सूचना दी। इससे सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुमशुदगी की सूचना मिलते ही रिपोर्ट लिख ली गई थी। लड़की मेंटली चैलेंज्ड थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

- एसओ, झंगहा

Posted By: Inextlive