- उरुवा क्षेत्र में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर तो चिलुआताल क्षेत्र में दो बाइक भिड़ीं

- उरुवा क्षेत्र में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर तो चिलुआताल क्षेत्र में दो बाइक भिड़ीं

URUVA BAZAR/SARAHRI:

URUVA BAZAR/SARAHRI:

जिले के उरुवा और चिलुआताल थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उरुवा में ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चिलुआताल क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में एक सवार की मौत हो गई व अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रैक्टर के अंदर घुस गए बाइक सवार

उरुवा स्थित हाट शाखा से सोमवार को कोटे का राशन लेकर ट्रैक्टर-ट्राली बाथ बुजुर्ग गांव जा रहा था। मठ भतडि के पास उरुवा-धुरियापार चीनी मिल रोड पर विपरीत दिशा से

आ रही बाइक की टक्कर हो गई। बाइक समेत सवार ट्रैक्टर के अंदर चले गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर पलटकर गड्ढे में गिर गया। मृतकों में श्रीराम गांव के ख्भ् वर्षीय कमलेश हरिजन और गया बिहार के फुजलहा निवासी फ्0 वर्षीय दिनेश चौधरी शामिल है। हादसे में ट्रैक्टर के चालक और खलासी को भी चोट लगी लेकिन वे फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसओ मो। रसीद खान मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एक साल पहले ही हुई शादी

कमलेश की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। पत्‍‌नी गुड्डी प्रेगनेंट है। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मची है। कमलेश उरुवा में ही एक दुकान पर नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। दो अन्य भाई मजदूरी करते हैं। वहीं दिनेश ताड़ी उतारने का काम उरुवा क्षेत्र में ही करता था। कमलेश के साथ वह चीनी मिल के तरफ आ रहा था कि यह घटना हो गई।

आंख में पड़ा कीचड़

चिलुआताल क्षेत्र के दहला निवासी हरिचरन निषाद का ख्0 वषीय पुत्र कृष्ण मुरारी बाइक से दोस्त अभिषेक दहला निवासी के साथ बरगदवां से घर जा रहा था। सोमवार को रात 8 बजे मोहरीपुर से सिंघोरवा के बीच समय माता मन्दिर के पास बगल से गुजरे वाहन से कीचड़ उड़कर उसकी आंख में पड़ गया। इससे आंख बंद हो गई। विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। परिजनों ने उसे शहर स्थित एक निजी नर्सिग होम में एडमिट कराया। जहां मंगलवार को भोर में कृष्ण मुरारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभिषेक का अब भी इलाज चल रहा है।

Posted By: Inextlive