ये तो टॉर्चर है... ट्रेन कैंसिल होने से बढ़ी मुश्किलें, कैसे जाऊं मुंबई
गोरखपुर (ब्यूरो)। रेलवे ने 19 से भी ज्यादा ट्रेनों को कोहरे की वजह से कैंसिल कर दिया है। यह सभी ट्रेन एक दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक के लिए कैंसिल की गई हैं, लेकिन जो गोरखपुर किसी काम से आए थे। वह ट्रेन कैंसिल होने से यहीं फंस गए, तो कुछ दूसरे विकल्प की तलाश में जुगाड़ लगाते हुए नजर आए। वहीं, जिन्हें इमरजेंसी में दूसरे शहरों के लिए जाना है। वह प्राइवेट एसी बसों का सहारा लेने को मजबूर हैैं। काउंटर पर परेशान हो रहे पैसेंजर्स ने डीजे आईनेक्स्ट से अपनी प्रॉब्लम शेयर कीं। परेशान होते रहे पैसेंजर
अभिषेक का रिजर्वेशन गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए था, उन्होंने 14 दिसंबर को 02563 बीजेयू-एनडीएलएस स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था, लेकिन ट्रेन के कैंसिल होने उन्होंने काउंटर से अपना रिफंड ले लिया। वह दिल्ली में जॉब करते हैैं। छुट्टïी पर घर आए थे, लेकिन वापसी के टिकट कंफर्म होने के बावजूद ट्रेन कैंसिल हो गई।
मो। अहमद ने बताया, गोरखपुर से दादर के लिए 01028 स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन था। उन्हें मुंबई जाना था। लेकिन ट्रेन के कैंसिल होने पर टिकट कैंसिल करा लिया। वह अपने परिवार से मिलने आए थे। वापसी का टिकट भी करा चुके थे, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने से वापसी का सफर मुश्किलों भरा हो गया। डेली कैंसिल हो रहे सैकड़ों टिकट पीआरएस पर कुल 10 काउंटर रिजर्वेशन और कैंसिलेशन के लिए हैं, लेकिन चार काउंटर की चालू मिले। इन चार काउंटरों पर टिकट कैंसिल कराने वालों की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी। महिला और सीनियर सिटीजन वाले लाइन में महिलाओं की लंबी कतार रही। बताया गया है कि प्रतिदिन 120-150 यात्री टिकट कैंसिल करवाने पहुंच रहे हैैं। एनईआर से जाने वाली ये ट्रेन कैंसिल - 04 दिसंबर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- 01 दिसंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12583/12584 लखनऊ जं। आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- 01 दिसंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- 05 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15059/15060 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- 02 दिसंबर, 2023 से 24 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14615/14616 लालकुओं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - गोरखपुर से 07 दिसंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 06 दिसंबर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15058 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - कानपुर सेन्ट्रल से 05 दिसंबर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - काठगोदाम से 04 दिसंबर, 2023 से 26 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- बलिया से 07 दिसंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाडी निरस्त रहेगी।- आनन्द विहार टर्मिनल से 06 दिसंबर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।एनईआर से गुजरने वालीं ये ट्रेन कैंसिल - कामाख्या से 07 दिसंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- आनन्द विहार टर्मिनल से 08 दिसंबर, 2023 से 01 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- सीतामढ़ी से 03 दिसंबर, 2023 से 02 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- आनन्द विहार टर्मिनल से 01 दिसंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बरौनी से 04 दिसंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- अम्बाला कैंट से 02 दिसंबर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।- बनमंखी से 3 दिसंबर से 2 मार्च 2024 तक चलने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - अमृतसर से 1 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक चलने वाली 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।