- मोबाइल, कंप्यूटर और टेलीविजन मार्केट भी दिवाली ब्लास्ट के लिए तैयार

GORAKHPUR: दिवाली को लेकर जहां सभी मार्केट की तैयारी गैजेट्स की मार्केट भी पूरी तैयार हो चुका है। कस्टमर्स के साथ-साथ व्यापारी भी पूरी तरह उत्साहित दिख रहे हैं। इसको लेकर गैजेट्स की लेटेस्ट रेंज गोलघर मार्केट में पहुंच भी चुकी हैं। कंपनियों से लेकर शॉप ओनर्स तक सभी प्रोडक्ट्स पर खासा स्कीम भी रखे हुए हैं। जो इस दिवाली की खरीदारियों पर कस्टमर्स को मिलेगी। इसमें एलईडी टीवी से लेकर 4के, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट फोन तक की भारी रेंज मार्केट में अवलेवल है।

सोनी और पैनासोनिक सबसे आगे

एलईडी टीवी के बारे गोलघल के फेमस व्यापारियों के मुताबिक इस साल की दीवाली सोनी और पैनासोनिक के नाम होगी। यह दोनों ब्रांड्स इस साल सबसे आगे चल रहे हैं। इनमें खासियत यह है कि यह दोनों कंपनियां ने कम रेंज के लेटेस्ट प्रोडेक्ट्स मार्केट में उतारे हैं। इसके आलावा, एलजी और सैमसंग के भी प्रोडेक्ट्स की भी धूम मची हुई है।

सिर्फ तीन हजार में लें स्मार्ट फोन

मोबाइल हब कहे जाने वाले गोलघर के बलदेव प्लाजा में भी ऑफर्स की भरमार है। मोबाइल व्यापारियों ने कंपनियों के गिफ्ट्स के साथ कस्टमर्स के लिए अपनी ओर से भी स्पेशल ऑफर दिए हैं। स्मार्ट और एंड्रायड फोन की रेंज मात्र तीन हजार रुपए से शुरू होकर 70 हजार रुपए तक है। इसमें माइक्रोमैक्स और सैमसंग की सबसे ज्यादा डिमांड है। वहीं सोनी, माइक्रोसॉफ्ट, जोलो, लावा, एचटीसी, पैनासोनिक, ओपो, जियोनी, कार्बन, स्पाइस और इंटेक्स सहित दर्जनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स मार्केट में धूम मचाने को तैयार हैं।

डेल और एचपी बनी पहली पंसद

कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट की बात करें तो इस बार डेल और एचपी कस्मर्स की पहली पंसद बनी है। व्यापारियों के मुताबिक इन दोनों कंपनियों में क्वालिटी, सर्विस के साथच्अच्छी स्कीम भी मिल रही है। इसके साथ ही कस्टमर्स को खरीदारी पर स्पेशल गिफ्ट्स भी दिए जा रहे हैं। लेनोवो, एसर के साथ एप्पल के भी लैपटाप मार्केट में अवेलबल हैं। व्यापारियों की मानें तो इनके रेट्स इस साल कम होने के बावजूद कस्टमर्स वॉकिंग कम है, जबकि इन सभी कंपनियों पर दिवाली स्कीम भी मिल रही है।

गैजेट्स रेट लिस्ट

एलईडी/4के टीवी 13 हजार से लेकर 2.5 लाख

एंड्रायड/स्मार्ट फोन 3 हजार से लेकर 70 हजार

लैपटॉप/टैबलेट 20 हजार से लेकर 1.5 लाख

दीवाली को लेकर हम लोगों ने पूरी तैयारी कर रखी है। हर कोई इसमें नए सामान खरीदना चाहता है, इसलिए हम लोगों ने लेटेस्ट रेंज के साथ गिफ्ट भी रखा है। इसमें मिनिमम रेंज से लेकर मैक्सिमम रेंज तक की एलईडी टीवी आदि अवलेवल है।

राकेश गुप्ता 'जॉनी', इलेक्ट्रॉनिक शॉप ओनर

कस्टमर्स की सुविधा के लिए हम लोगों ने तीन हजार रुपए से लेकर 70 हजार रुपए तक के मोबाइल फोन अवेलबल कराए हैं। 6 से 15 हजार रुपए तक के फोन इस वक्त ज्यादा डिमांड में हैं। सभी कंपिनयों की दिवाली स्कीम के साथ हम लोगों ने अपनी तरफ से भी दीवाली गिफ्ट रखा है।

दिनेश कुमार मोदी, मोबाइल शॉप ओनर

दिवाली को लेकर हम लोगों ने सभी ब्रांडेड कंपनियों के लैपटॉप और टैललेट्स अवलेवल कर रखा है। सभी कंपनियां तो दिवाली की स्कीम दे ही रही है। इसके साथ ही हम लोगों ने अलग से एक्साइटिंग ऑफर्स भी रखे हैं।

संजय जालान, कंप्यूटर शॉप ओनर

Posted By: Inextlive