चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी से सटे दुकान का शटर तोड़ उड़ाए लाखों का सामान
गोरखपुर (ब्यूरो)। चोरी की वारदात को अंजाम देकर बड़ी ही सफाई से दुकान का शटर गिरा कर और ताला कुंडी में फंसा कर वह चलते बने। सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। उधर चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बावजूद इसके पुलिस चोरों का पता लगा पाने में फिलहाल नाकाम है। दो दुकानों को टूटा मिला शटर
शाहपुर एरिया के बशारतपुर के रहने वाले त्रिलोकी नाथ गुप्ता की धर्मशाला रोड पर बेयरिंग हाउस नाम से दुकान है। जहां बेयरिंग, बेल्ट, पॉवर टूल्स आदि बिकता है। रोज की तरह रविवार को बंदी का दिन होने की वजह से त्रिलोकी जल्दी शाम 5 बजे ही दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देख वह सन्न रह गए। शटर उठा कर देखने पर अंदर सारी मशीनें बिखरी पड़ी थी, काउंटर देखने पर मालूम चला की उसमें रखा 50 हजार के करीब नगद गायब है।आसपास लगातार हो रही चोरी
इसी तरह बगल में सूरज मशीनरी का भी ताला तोड़ चोरों ने कैश उड़ा दिए और शटर बंद कर चलते बने। दुकान मालिक धीरज जायसवाल ने बताया कि लगभग 10 हजार के करीब नगद गायब है। हालांकि धर्मशाला चौकी से सटे चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी चोर यहां कई बार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 5 बार तो एक ही दुकान सुरेंद्र मशीनरी में चोरों ने ताला तोड़कर नगद, मशीन आदि चुरा चुके हैं। सुरेंद्र मशीनरी के मालिक पूर्व पार्षद सुरेंद्र जायसवाल ने बताया की चोरी की ये घटना आसपास के ही युवक ही अंजाम देते हैं।