घर में लटका ताला देख चोर घर खंगाल दे रहे हैं. अभी तक ऐसा माना जाता रहा है कि ठंड के मौसम में चोरी और डकैती जैसी घटनाएं होती हैं. पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट जारी करती है लेकिन इस बार ठंड से पहले ही चोरों ने गोरखपुर में दस्तक दे दी है. आए दिन बंद घरों को ये टारगेट कर उसमे रखा कीमती सामान उड़ा रहे हैं जिससे आम पब्लिक अपना कीमती सामान गंवा कर हैरान-परेशान है. वहीं पुलिस के नाइट पेट्रोलिंग के दावे की भी पोल खुल रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोारखपुर में अचानक से ऐसे चोर एक्टिव हुए हैं, जो बंद घरों को टारगेट कर रहे हैं। पुलिस की मानें तो ये चोर पहले किसी भी इलाके में घूमकर रेकी करते हैं। इसके बाद जिस घर में ताला बंद रहता है, उसको टारगेट कर खंगाल देते हैं। अभी तक गोरखपुर में शहर या रूरल एरियाज में जहां भी चोरी की घटना हुई है, उन घरों में ताला बंद रहा है और परिवार बाहर गया हुआ था। चोरी की घटनाएंकेस-1भाजपा विधायक के स्कूल में चोरीचिल्लूपार से भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी का बड़हलगंज कोतवाली इलाके में एसकेएसपी जूनियर हाईस्कूल और कावेरी देवी महाविद्यालय है। बीते रविवार को चोरों ने खिड़की तोड़कर महाविद्यालय में रखी अलमारी से 3.75 लाख रुपए, तीन एलईडी टीवी, चार सीपीयू, दो मॉनिटर, तीन लैपटॉप समेत अन्य सामान पार कर दिया। केस-2


शिव पूजन में गया था परिवार, चोरों ने खंगाला घर बेलीपार के हरदिया में सोमवार को एक परिवार घर में ताला बंद कर एक काली मंदिर में शिव पूजन में गया था। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दिन में ही पूरा घर खंगाल दिया। हरदिया निवासी रमाकांत यादव इंटर कॉलेज में वरिष्ठ सहायक हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने नकदी समेत कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है।

केस-3वैष्णो देवी गये थे दर्शन करने, चोरों ने खंगाल दिया घरशाहपुर थाना के जंगल हकीम नंबर 2 के नरायणपुरम निवासी का पूरा परिवार घर में ताला बंद कर वैष्णो देवी दर्शन करने गया था। तीन अगस्त को बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत एक लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। केस 4रक्षा बंधन में घर गया परिवार, हो गई चोरीजंगल धुषण स्थित सुशांत सिटी में चोरों ने बंद घर 12-13 अगस्त की रात खंगाल दिया। यहां परिवार के लोग रक्षा बंधन पर्व में घर में ताला बंद कर बाहर गए थे। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने सात लाख नकदी समेत कीमती जेवरात में हाथ साफ कर दिया। लोग कोशिश करें कि कहीं बाहर जाते समय अपनी चौकी या कोई घर के आस-पास खास लोगों की इसकी जानकारी जरूर दें। इससे संबंधित इलाके की चौकी की पुलिस उस घर के आस-पास गश्त बढ़ा देगी। पुलिस टीम अब रात को और एक्टिव होकर काम करेगी। खास तौर से सुनसान वाले इलाके में पडऩे वाली कालोनी में पेट्रोलिंग और बढ़ेगी।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive