पुलिस मचाती गश्ती का शोर, चुपके से काम कर जाते चोर
- पुलिस के गश्ती के दावे की निकल रही है हवा
- सहजनवां में एक ही रात चोरों ने छह दुकानों को खंगाला GORAKHPUR: एक फिल्म आई थी- 'चोर मचाए शोर'। लेकिन, यहां सीधे इसका उल्टा है। इस समय पुलिस अपनी गश्ती का शोर तो मचा रही है लेकिन कहीं उसकी सक्रियता नजर नहीं आती। वहीं चोर चुपके से अपना काम कर जा रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का कहर गुरुवार की रात भी जारी रहा। चोरों ने सहजनवां एरिया के गीडा और कालेसर में छह दुकानों को खंगाल डाला। दुकान खोलने पहुंचे तो उड़ गए होशसहजनवां थानाक्षेत्र के पिपरौली चौकी के पास गुरुवार की रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़ डाले। सत्यम किराना स्टोर, राज मोबाइल शॉप, चंदा कास्मेटिक, एसके मोबाइल शॉप, सबिता किराना स्टोर, और मिथिलेश जनरल स्टोर को खंगाल डाला। लैपटाप, स्क्रैच कार्ड, मोबाइल, सोने की अंगूठी आदि सामान समेट ले गए। सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को जल्द ही पकड़ लेने का दावा किया।
कहां करते गश्त? चोर तो हैं मस्त 15 दिसंबर - गोरखनाथ एरिया में साइकिल लूट- बांसगांव एरिया में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट
- गुलरिहा एरिया में तीन दुकानों में चोरी 13 दिसंबर - सहजनवां के कालेसर पर सेल्समैन से लूट। - खजनी के उनवल में दंपति से लूट। - झंगहा में मिठाई की दुकान पर चोरी। - गुलरिहा में मकान का ताला तोड़कर 50 हजार की चोरी। वर्जन चोरी की अभी तहरीर नहीं मिली है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस गई थी। मामले की जांच जल रही है। जल्द ही चोर पकड़ लिए जाएंगे। शादिक परवेज, चौकी इंचार्ज, पिपरौली