- गोरखनाथ एरिया के नथमलपुर की घटना

- मामले की जानकारी होने पर पहुंचे सपा महानगर अध्यक्ष

GORAKHPUR: गोरखनाथ एरिया में समाजवादी पेंशन का फॉर्म भरवाने वाले पकड़े गए। दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोप है कि आवेदन बंद होने के बाद भी ख्भ् से क्00 रुपए लेकर फॉर्म भर रहे थे। पब्लिक के बीच जाकर आरोपी पेंशन दिलाने का झांसा दे रहे थे। एसओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

नथमलपुर में फॉर्म भरने की मिली सूचना

प्रदेश सरकार की तरफ से समाजवादी पेंशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत निशुल्क आवेदन करना है जिसकी अंतिम तारीख तीन फरवरी थी। अंतिम तारीख बीतने के बाद भी गोरखनाथ एरिया में फॉर्म भरवाया जा रहा था। सपा नेताओं को जानकारी मिली तो फॉर्म भरा रहे लोगों की तलाश शुरू हो गई। नथमलपुर में अहमद जमाल की दुकान पर नेता पहुंच गए। वहां फॉर्म भरवाने वाले मियां बाजार निवासी आलम को पकड़ लिया।

जीएमसी में मिले लोगों के कहने पर कर रहा था काम

आलम ने पुलिस को बताया कि एक माह पूर्व जीएमसी में उससे दो लोग मिले। एक ने खुद को संजय सिंह निवासी रायगंज और दूसरे ने महेश हाल्सीपुर निवासी बताया। दोनों ने समाजवादी पेंशन योजना का फॉर्म भरवाने को कहा। हर फॉर्म पर कम से कम ख्भ् रुपए लेने को कहा। इसमें दो रुपए का कमीशन देना तय किया। आलम ने सवा दो सौ फॉर्म भरवा दिया। नथमलपुर निवासी अहमद जमाल ऑनलाइन राशन कार्ड भरते हैं। अहमद ने आलम को अपनी दुकान पर जगह दे दी। फर्जीवाड़े की सूचना पर नेताओं ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह सरकारी योजना है। इसकी डेट तीन फरवरी को खत्म हो चुकी है। किसी को कहीं भी दुकान खोलकर पेंशन फॉर्म भरने की कोई इजाजत नहीं दी गई। इससे गवर्नमेंट की छवि खराब हो रही है। आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।

कृष्ण कुमार त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फर्जीवाड़ा करने के मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

जेपी सिंह, एसओ, गोरखनाथ

Posted By: Inextlive