न्यू ईयर का दिन सेलिब्रेशन का दिन होता है. इस दिन लोग एक दूसरे को विश करने के साथ ही घूमने की भी प्लानिंग करते हैं. गोरखपुर में ऐसे बहुत सारे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जहां जाकर आप अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ ही अपनों के साथ कुछ वक्त बिता सकते हैं.


गोरखपुर (निखिल तिवारी)।आज हम आपको गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास व नेपाल तक फैले उन टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बता रहे हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं।गोरक्षनाथ मंदिरनौकायन रामगढ़ झील के किनारे बना एक टूरिस्ट स्पॉट है, जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर है। पूर्वांचल का मरीन ड्राइव कहे जाने वाले इस झील की सुंदरता देखने के लिए डेली हजारों लोग आते हैं। यहां का लाइट एंड साउंड काफी फेमस है जो शाम के 6:30 से शुरू हो जाता है। इसके साथ ही यहां बोटिंग के लिए तरह-तरह की बोट उपलब्ध हैं। पार्टी करने वाले लोगों के लिए क्रूज की भी व्यवस्था है। यहां पर घूमने की टाइमिंग सुबह होने के साथ ही रात के 11 बजे तक है और यह पिकनिक स्पॉट बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है।गोरखपुर 'जूÓ



कुसमी जंगल में 'बुढिय़ा माईÓ मंदिर के पास बना विनोद वन पहले गोरखपुर का मिनी 'जूÓ हुआ करता था। मगर अब यह केवल एक पार्क है जो कि दो हेक्टेयर में फैला हुआ है। जंगल के बीच में होने की वजह से यहां काफी शांति रहती है। जहां आप एक अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है और एंटी फ्री है।गीता प्रेसएनई रेलवे प्रशासन ने रेल विरासत के महत्व की सामग्रियों को संरक्षित करने तथा धरोहरों को आने वाली पीढ़ी से अवगत कराने के लिए 2005 में शहर के बीचों-बीच रेल म्यूजियम की स्थापना की। इस म्यूजियम में एनई रेलवे का पहला इंजन 'लार्ड लारेंसÓ और 'नैरो गेज डीजल इंजनÓ पब्लिक के लिए आर्कषण का केंद्र है। इसकी टाइमिंग 12 बजे से रात 8 बजे तक है। मंडे को यह क्लोज रहता है और इसमें 20 रुपए एंट्री फीस है। राजकीय बौद्ध संग्रहालय

यह एक बौद्ध तीर्थस्थल है। जहां गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था। यह एनएच 28 पर गोरखपुर से लगभग 50 किमी की दूरी पर स्थित है। न्यू ईयर के अवसर पर यहां टूरिस्ट्स की काफी भीड़ देखने को मिलती है। यहां अनेक बौद्ध मन्दिर हैं, जिसे देखने के लिए इंटरनेशनल टूरिस्ट भी आते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां एक माह का मेला लगता है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आकर दर्शन करते हैं और पिकनिक के शौकीन लोगों लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है।
मगहरयदि आप कम खर्चे में विदेश घूमना चाहते हैं तो नेपाल आपके लिए बेस्ट जगह है। यह एक बहुत ही मनोरम स्थल है यहां से अरावली की पहाडिय़ां दिखाई देती हैं। सफेद चादर से ढका हुआ हिमालय पहाड़ के बीच से होते हुए सूर्योदय देखना बहुत ही खुशनुमा अहसास देता है। इसके अतिरिक्त आप यहां फेवा झील, अन्नपूर्णा सर्किट, शांति स्तूप, इंटरनेशनल माउनटेन म्यूजियम तथा ताल बराही मंदिर का भी आनंद ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive