परमानेंट के साथ नहीं होंगे एड-हॉक
- अब एक गेम का एक ही होगा कोच
GORAKHPUR : अब एक स्टेडियम में एक गेम का एक ही कोच होगा। मतलब परमानेंट के साथ एड-हॉक कोच की तैनाती नहीं होगी। स्पोर्ट्स विभाग के नए फरमान के मुताबिक अब एक जिले में एक गेम का एक ही कोच रखा जाएगा। अगर स्टेडियम में किसी भी गेम का एक्सपर्ट किसी भी पोस्ट पर तैनात है, तो वहां उस गेम का कैंप एलॉट नहीं किया जाएगा। अब तक अधिकांश स्टेडियम में एक ही गेम के कई कोच ट्रेनिंग देते थे। एड-हॉक कोच का सेलरी पैकेज बढ़ाने के साथ स्पोर्ट्स विभाग ने इस साल कई नए चेंजेज भी किए हैं। गोरखपुर में भी थे एक गेम के दो कोचअभी तक किसी भी स्टेडियम में कैंप का एलॉटमेंट एड-हॉक कोच के आवेदन और स्टूडेंट्स की डिमांड के आधार पर किया जाता था। कैंप एलॉटमेंट के टाइम परमानेंट स्टाफ को नजरअंदाज रखा जाता था। तभी गोरखपुर में कुश्ती के खिलाड़ी के रीजनल स्पोर्ट्स अफसर होने के बावजूद कैंप के लिए एड-हॉक कोच की तैनाती की गई थी। मगर अब ऐसा नहीं होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल सचिव भुवनेश कुमार के निर्देश के मुताबिक अब एक स्टेडियम में एक गेम का एक ही कोच होगा। अगर वहां किसी गेम का परमानेंट कोच या अफसर है तो वहां सभी खिलाडि़यों को प्रैक्टिस भी वही कराएंगे।
अब किसी भी जिले में परमानेंट के साथ एड-हॉक कोच तैनात नहीं किए जाएंगे। उन जिलों में उस गेम के खिलाडि़यों को ट्रेनिंग परमानेंट कोच ही देंगे। फिर चाहे वह डिप्टी स्पोर्ट्स अफसर हो या स्पोर्ट्स अफसर। डॉ। आरपी सिंह, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट