Gorakhpur University News : एक्टिविटीज के जरिए होगा स्टूडेंट्स का स्किल डेवलपमेंट, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट्स का होगा एक्टिविटी कैलेंडर
गोरखपुर (ब्यूरो)।इन एक्टिविटीज को बढ़ाने के लिए अब यूनिवर्सिटी के हर डिपार्टमेंट का एक्टिविटी कैलेंडर जारी किया जाएगा। इसी कैलेंडर के अनुसार सभी विभागों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए वीसी प्रो। पूनम टंडन की ओर से जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। खास दिनों पर हों लेक्चरऐसा नहीं है कि यूनिवर्सिटी में अभी कोई एक्टिविटी नहीं होती लेकिन कैलेंडर जारी होने से स्टूडेंट्स को पहले से इसकी जानकारी रहेगी। हर महीने में कोई न कोई खास दिन जरूर होता है। इस दिन किसी गेस्ट का लेक्चर या फिर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। साथ ही समय-समय पर क्विज, एग्जीबिशन और अन्य कॉम्प्टीशन का आयोजन होगा। एक्टिविटी कैलेंडर सभी डिपार्टमेंट, फैकल्टी, ऑफिस और हॉस्टलों का होगा। स्पोट्र्स एक्टिविटी पर जोर
क्रीड़ा परिषद के साथ ही सभी फैकल्टी और हॉस्टल्स के कैलेंडर में स्पोट्र्स को ज्यादा तरजीह दी जाएगी। हेल्थ और फिटनेस को ध्यान में रखकर अलग-अलग स्पोट्र्स कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज होंगे। पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स का स्किल डेवलपमेंट जरूरी है। सभी विभागों का एक्टिविटी कैलेंडर जारी होगा। इसी के अनुसार हर सेमेस्टर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू