महानगर में 17 सितंबर को तेज बारिश और आकाशीय बिजली कड़कने से लगभग 250 स्मार्ट मीटर खराब हो गए. कंज्यूमर्स ने शिकायतें दर्ज कराईं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बिजली सप्लाई ठप होने से लोग परेशान रहे। सूचना के बाद आनन-फानन में किसी तरफ से परीक्षण खंड के कर्मियों से कनेक्शन को डायरेक्ट कर लाइन को चालू करवाया, तब जाकर घरों की सप्लाई चालू की गई। इन एरिया के मीटर बंद जानकारी के अनुसार 17 सितंबर 2023 को अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली कड़कने लगी। इसकी वजह से गोरखनाथ, विकास नगर, राप्तीनगर, दिव्यनगर, बक्शीपुर आदि क्षेत्र में कंज्यूमर्स के परिसर में लगे स्मार्ट मीटर खराब हो गए और सप्लाई प्रभावित हो गई। उधर, परीक्षण खंड के जिम्मेदारों का अंदेशा है कि बिजली कड़कने के कारण स्मार्ट मीटर के सेंसर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे हार्डवेयर भी प्रभावित हुआ, जिससे स्मार्ट मीटर के सिम ने काम करना बंद कर दिया। इससे बिजली की आउटग्राउंड सप्लाई बंद हो गई। हालांकि, शिकायत के बाद जैसे तैसे कंज्यूमर्स के घरों की सप्लाई चालू कराई गई। 54 हजार स्मार्ट मीटर


महानगर के विभिन्न डिवीजन में लगभग दो लाख से अधिक कंज्यूमर्स हैं। इसमें से 54 हजार से अधिक कंज्यूमर्स के घरों के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। स्मार्ट मीटर की कमी

बताया जा रहा है कि महानगर के चारों डिवीजनों में स्मार्ट मीटर की कमी है। स्मार्ट मीटर नहीं होने की वजह से दिक्कत हो रही है। वहीं बिजली निगम के अफसरों का दावा है कि स्मार्ट मीटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कहीं पर भी कमी नहीं है। केस 1राजेंद्र नगर निवासी भिंलोकी नाथ तिवारी का कनेक्शन नंबर 5176122000 है। उनके यहां स्मार्ट मीटर लगा है। 17 सितंबर को बारिश और बिजली कड़कने के कारण लाइन बंद हो गई। लाइन मीटर में आ रही थी, लेकिन घर में नहीं आ रही है। शिकायत पर विभाग की ओर से कनेक्शन डायरेक्ट कर दिया गया। इसकी सूचना विभाग को दे दी गई है। केस 2गोरखनाथ के लक्ष्छीपुर महसवा टोला निवासी हरिशंकर पांडेय की पत्नी कुसमावती पांडेय के नाम से कनेक्शन नंबर 433341000 है। उन्होंने इंडस्ट्रियल एस्टेट गोरखनाथ के उपखंड अधिकारी से शिकायत कि 17 सितंबर 2023 को आकाशीय बिजली कड़कने से स्मार्ट मीटर में लाइन आ रही थी, लेकिन मकान के अंदर लाइन नहीं आ रही थी। इसकी लिखित शिकायत की गई। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने मीटर से कनेक्शन काट कर डायरेक्ट लाइन कर दी। केस 3

जटेपुर उत्तरी काली मंदिर निवासनी मीना देवी ने बताया कि कनेक्शन नंबर 9615530311 हैं। 17 सितंबर को आकाशीय बिजली कड़कने की वजह से स्मार्ट मीटर खराब हो गया। इसकी वजह से घर के अंदर की बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। मीटर दुरुस्त कराने की गुजारिश की। हालांकि कनेक्शन को डायरेक्ट कर सप्लाई चालू करा दी गई है। स्मार्ट मीटर खराब होने के मामले में एक्सईएन परीक्षण खंड से बात की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मीटर की गड़बड़ी को दूर कर नए मीटर लगाए जाएंगे। मीटर की कमी नहीं है। इंजी। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive