नहीं है किताब, कैसे पढ़ें छात्र
- DDUGU MBA department की library में किताब ही नहीं
- सभी सेमेस्टर में लगती हैं अलग-अलग किताबें, स्टूडेंट्स को खरीदनी पड़ती है एक-एक किताब GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की एमबीए डिपार्टमेंट के पास अपनी लाइब्रेरी तो है लेकिन उसमें किताबें नहीं हैं। यानी, एक भवन को सिर्फ लाइब्रेरी का नाम भर दे दिया गया है। एमबीए के चार सेमेस्टर में सेमेस्टरवाइज अलग-अलग किताबें लगती हैं, लेकिन लाइब्रेरी में किताबें नहीं मिलने के कारण स्टूडेंट्स को सारी किताबें खरीदनी पड़ती हैं। इससे उन्हें इकोनॉमिकल लॉस होता है। कई सालों से नहीं हुई परचेजिंगडीडीयूजीयू एमबीए डिपार्टमेंट के लाइब्रेरी के लिए एक, दो नहीं बल्कि कई सालों से किताबों की खरीदारी की ही नहीं गई। खरीदारी नहीं होने से एमबीए स्टूडेंट्स परेशान हैं। डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि लाइब्रेरी में किताबें नहीं होने के कारण उन्हें हजारों रुपए सिर्फ इसी पर खर्च कर देने पड़ते हैं।
लिस्ट बना भूल गए
वहीं एमबीए फैकेल्टी के लाइब्रेरियन ने बताया कि किताबों की खरीदारी के लिए उनकी लिस्ट बनाई गई है। साथ ही पांच लाख रुपए का बजट भी तैयार किया गया है। लेकिन, बुक्स कब तक खरीदी जाएंगी, इस बारे में कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन से एप्रुवल मिलने के बाद परचेजिंग कर ली जाएगी।लाइब्रेरी के लिए किताबों की लिस्ट बना ली गई है। जल्द ही किताबों की परचेजिंग कर ली जाएगी।
- प्रो। पीसी शुक्ला, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, एमबीए