अवैध स्टैंड अतिक्रमण तो आवागमन में बाधा हैं ही. शहर के प्रमुख मार्गों पर गिट्टी मोरंग-बालू के डंप हैं. इनसे पूर्व में हादसे भी हुए हैं लेकिन जिम्मेदार भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने गुरुवार को गिट्टी, मोरंग-बालू के डंप को लेकर रियलिटी चेक किया तो कई जगह बदरंग तस्वीर नजर आई। जेल बाईपास रोड पर डंप जेल बाईपास पर सड़क चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ जगहों पर बीच सड़क के किनारे निर्माण सामग्री अभी पड़ी है, जो अक्सर तेज रफ्तार से आने वाले वाहनों के लिए सड़क दुर्घटना का कारण बनती है। स्पोट्र्स कॉलेज रोड पर खड़े टेलर वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज रोड पर सुबह से लेकर दोपहर तक 18 चक्के वाले ट्रक (टेलर) खड़े दिखाई दिए। टू लेन रोड की एक लेन पर ट्रक वालों का कब्जा पिछले कई वर्षों से है। स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत भी कई बार की, लेकिन समस्या समाधान होने के बजाय जस की तस है। राहगीर हो जाते हैैं चोटिल
सिविल लाइंस स्थित एचपी स्कूल रोड के किनारे मलवा पड़ा था। इस मलवे के कारण स्कूल की छुट्टïी होने के बाद पेरेंट्स और स्कूली बच्चे दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं। नाले के निर्माण का 70 प्रतिशत से ऊपर का काम पूरा भी हो चुका है। यहां अक्सर रहता है सड़क पर अतिक्रमण - तारामंडल - बिछिया - खजांची चौराहे - पादरी बाजार - गीता वाटिका रोड


- कूड़ाघाट रोड डंप से हुए हादसे 5 फरवरी 2022 को पादरी बाजार एरिया में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों को मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की वजह सड़क किनारे डंप मौरंग, गिट्टी और बालू को बताया। अप्रैल 2022 में नौसड़ चौराहे से कालेसर की तरफ से जाने वाली सड़क किनारे गिट्टïी, बालू गिरे होने से एक राहगीर बुरी तरह से जख्मी हो गया। एक पर 5000 जुर्माना और ठप पड़ गया अभियाननगर निगम प्रशासन ने बीते वर्ष बशारतपुर में सड़क पर मौरंग बालू गिराने वाले कारोबारी पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके बाद निगरानी में लापरवाही करने के आरोप में अफसरों को फटकार लगाई थी। नगर आयुक्त के फरमान के बाद भी अफसरों की तरफ से कोई ठोस कर्रवाई नहीं की जा रही है। इस वजह से अभियान ठप पड़ गया। नगर निगम प्रवर्तन दल और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। अतिक्रमण, डंप हटाए जा रहे हैं और अवैध स्टैैंड को लेकर जगह चिन्हित की जा रही है। लोगों से अपील है कि वह अतिक्रमण न करें। गौरव सिंह सोंगरवाल, नगर आयुक्त

अतिक्रमण और अवैध स्टैंड को लेकर अभियान जारी है। इस बीच जो भी अतिक्रमण और अवैध स्टैैंड दिख रहे हैैं। सभी जगहों पर कार्रवाई की जा रही है। डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive