सहजनवां में चोरों ने दी पुलिस को चुनौती
- सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोरों ने
-सार्वजनिक जगह पर लगा हैंड पंप भी चुरा ले गए चोर GORAKHPUR: एक तरफ पुलिस लॉ एंड आर्डर और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोड पर पुलिसिंग का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सहजनवां में चोरों ने सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी। चोरों ने न केवल तीन घरों में हाथ साफ किया बल्कि सार्वजनिक लगे हैंड पंप भी चुरा ले गए। लोग सोते रहे, वारदात होती रहीसहजनवां के पिपरौली स्थित कुरमैल गांव निवासी राज नरायण यादव ट्यूज्डे नाइट परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे। मिड नाइट चोर दूसरे कमरे का ताला तोड़ कर वहां रखा बॉक्स चुरा ले गए। मार्निग में टूटे ताले देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई। छानबीन की तो घर से कुछ दूर स्थित एक खेत में टूटा बॉक्स पड़ा था। राम नरायण के अनुसार बॉक्स में पांच सौ रुपए और करीब क्भ् हजार रुपए की ज्वेलरी रख थी, जो गायब थी। इसके बाद चोर बसुधा गांव के रहने वाले ध्रुव सिंह के घर पहुंचे। उनके घर के दरवाजे पर लगा इन्वर्टर और बैटरी चुरा ले गए। चोर इसके बाद गांव के ही सुभाष पाल के घर पहुंचे और दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल तो हुए लेकिन ध्रुव सिंह की पत्नी की नींद खुल गई। पत्नी के शोर मचाने पर चोर मौके से भाग निकले। चोरों यहीं नहीं थमे इसके बाद चोरों की टोली सहजनवां के देईपार चौराहे पर पहुंचे। जहां व्यापारियों ने मिलकर सार्वजनिक हैंड पंप लगाया था। चोर वो हैंड पंप भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए। मार्निग में सिलसिलेवार चोरी की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नहीं लग रहा अंकुश पुलिस का सारा फोकस बदमाश और लुटेरों पर है जबकि चोरों पर अंकुश लगाने के लिए उनके पास कोई प्रभावी स्कीम तक नहीं है। जबकि ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर चोर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एसएसपी दिलीप कुमार ने नाइट में ज्यादा से ज्यादा रोड पर पुलिसिंग करने का निर्देश दिया है। उसके बाद भी पुलिस चोरी की वारदात को रोकने में असफल साबित हो रही है। पुलिस लूट की वारदात के खुलासे में जुटी है लेकिन पब्लिक के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बने चोरों को रोकने की कोई योजना पुलिस के पास नहीं है। घटना सैकड़ों, खुलासे गिनती केवर्क आउट का दम भरने वाली पुलिस लूट, हत्या के केस की ख्रुलासे पर ध्यान देती है लेकिन पिछले आठ महीने से चोरी के दो से तीन वारदात का ही पुलिस खुलासा कर सकी है। इससे पहले भी सहजनवां में चोरों ने सिलसिलेवार वारदात को अंजाम दिया था जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका। बीते आठ महीनों में चोरी की सैकड़ों वारदात हुई है, जिसमें कई की तो थाने में इंट्री हुई है लेकिन कुछ को बिना लिखा-पढ़ी किए ही पुलिस ने रफा-दफा कर दिया। क्राइम रिकार्ड के अनुसार हत्या, लूट, डकैती, रेप समेत अन्य केस से कहीं ज्यादा हर साल चोरी की वारदात होती है।
चोरी की वारदात को रोकने के लिए ग्रामीण एरिया में पुलिस को एक्टिव करने के साथ-साथ ग्रामीण सुरक्षा कमेटी भी बनाई गई है। समय-समय पर दोनों मिलकर भी काम करते हैं, लेकिन पब्लिक के एक्टिव होने की भी जरूरत है ताकि चोरी की वारदात पर अंकुश लगाया जा सके। बृजेश सिंह, एसपी रूरल