- तीन जगह चोरों ने फिर किया हाथ साफ

GORAKHPUR : चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सैटर्डे को तीन जगह हाथ साफ करने के बाद शातिरों ने संडे को दो मकान के साथ एक शॉप पर धावा बोल दिया। गोरखनाथ एरिया से एक ही रात चोर नकदी समेत 6 लाख के जेवरात लेकर चंपत हो गए। इतना ही नहीं वह पकड़े जाने के डर से उन्होंने गोरखनाथ में शॉप के सामने हवाई फायरिंग भी की, इसके बाद भी शॉप ओनर की दिलेरी से दो चोर पकड़ लिए गए। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

बिल्डिंग मैटेरियल शॉप में चोरी

गोरखनाथ एरिया के द्वारिकापुर कॉलोनी निवासी चरन कुमार सिंह कॉलोनी में ही बिल्डिंग मैटेरियल की शॉप चलाते हैं। यहां से सौ मीटर की दूरी पर उनका मकान है। घटना के दिन उनके बेटे का जन्मदिन था। उनका ड्राइवर दुकान के बार सोता था, लेकिन उस समय वह भी मकान पर ही था। सैटर्डे की भोर में लगभग 2.30 बजे कॉलोनी का एक युवक नेचुरल कॉल के लिए उठा, तो शॉप में कुछ युवकों को अंदर जाते हुए देखा। उसने फौरन ही शॉप ओनर को फोन पर इसकी जानकारी दी। शॉप ओनर अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मौके पर पहुंच गया। इसी दौरान आहट पाकर युवक असहले से फायरिंग करते हुए भागने लगे। शॉप ओनर ने दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। शॉप से 22 हजार रुपये नकदी समेत 30 हजार रुपये का सामान गायब था। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ में लगी है।

डॉक्टर के मकान से पांच लाख की चोरी

खोराबार एरिया के रामनगर करजहां स्थित कुसम्ही स्टेशन निवासी डॉ। जाकिर हुसैन का आवास व क्लीनिक है। शाम को क्लीनिक बंद कर फैमिली मेंबर्स के साथ मकान की छत पर सोए थे। इस दौरान चोर सीढ़ी के रास्ते मकान के कमरे में पहुंचे। कमरे में रखे आलमारी का ताला तोड़कर उसमें से तीन लाख 75 हजार रुपये नकदी समेत पांच लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिए। संडे मार्निग फैमिली मेंबर्स की नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।

उड़ा ले गए 1.5 लाख

गुलरिहा एरिया के मंगलपुर उत्तरी कजराहे निवासी बैजनाथ व भाई सोमनाथ के दो मकान है। सैटर्डे को रक्षाबंधन के दिन सोमनाथ अपनी पत्‍‌नी को लेकर ससुराल गोरखनाथ गए थे। बैजनाथ गांव वाले मकान पर सो रहे थे। दूसरे मकान पर चोर छत के रास्ते कमरे में पहुंचे। यहां से चोरों ने 25 हजार रुपये नकदी समेत एक लाख 50 हजार के जेवरात चुरा लिए। सुबह सोमनाथ जब घर पर पहुंचा तो कमरे के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश जारी है।

- रामाशीष यादव, एसओ, खोराबार

Posted By: Inextlive