चोरों ने खाली कर दी कई शॉप, पुलिस बनी रही लाचार
- शहर में कई दुकानों के टूटे ताले, चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को बनाया निशाना
GORAKHPUR: कैंट एरिया के कचहरी बस स्टेशन पर तीन दुकानों में सेंध लगाकर चोरों ने नकदी और सामान उड़ा लिया। शाहपुर एरिया के पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास तीन दुकानों से सामान और नकदी समेट ले गए। सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। चोरों की तलाश के दावे पुलिस कर रही है। बस अड्डे के पास लगाई सेंधकचहरी बस स्टेशन के पास कटरे में कई दुकानें हैं। रविवार की शाम दुकान बंद करके दुकानदार घर चले गए। रात में मौका देखकर चोरों ने सेंध लगा दी। खोराबार के लालपुर टीकर निवासी आनंद किशोर की मौर्य ड्रेसेज शॉप से आठ हजार नकद और 30 हजार का सामान, बगल में दाउदपुर मोहल्ले के राजेंद्र कुमार की प्रोविजन शॉप से 13 हजार रुपए नकद, चार मोबाइल फोन और छह हजार रुपए का सामान समेट लिया। सिद्धार्थ इनक्लेव निवासी सुबोध के साइबर कैफे में भी सेंध लगाई। कैश काउंटर का ताला तोड़कर चोर तीन हजार नकदी उठा ले गए। बस अड्डे से चंद कदमों पर हुई दूरी हुई चोरी से दुकानदार सकते में आ गए। बगल में कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी की पिकेट भी लगती है।
पुलिस के चौकी के बगल में तोड़े ताले
शाहपुर एरिया चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाया। पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास लल्ला की पान की गुमटी है। रात में गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने 45 सौ रुपए नकद गायब कर दिया। बगल में सूरज इलेक्ट्रिक शॉप से जनरेटर उठा ले गए। इस दुकान से थोड़ी दूरी पर स्थित सुधीर जायसवाल के साइकिल स्टोर से टायर-ट्यूब उठा ले गए। सोमवार की सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई। लोगों ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। आरोप लगाया कि सीएम के जाने के बाद पुलिस सो गई। इस वजह से चोरों ने दुकानों में सेंध लगा दी।