- पास की दुकान में भी लगाई थी नकब लेकिन चोरी करने में नहीं हुए सफल

GORAKHPUR: गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में बीती रात चोरों ने दो दुकानों में नकब लगाया। जिसमें एक दुकान से करीब 70 हजार रुपए का सामान ले जाने में सफल रहे। दूसरी दुकान में नकब लगाने के बाद काउंटर मिल जाने के कारण दुकान में नहीं घुस सके। जिससे वापस लौट गए। दुकानदारों को घटना की जानकारी तब हुई जब वे सुबह दुकान खोलने आए। दुकान खोलकर अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।

मशीन सहित नकदी ले गए

पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया निवासी मो। अयूब की भटहट स्थित जावेद बाबू के कटरे में खान सिलाई मशीन रिपेयरिंग सेंटर के नाम से एक दुकान है। रोज की तरह सोमवार को रात भी वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह जब समय से दुकान पहुंचे तो दुकान का पिछली दीवार टुटी देख उनके होश उड़ गए। चोर कई सिलाई मशीन, पावदान सहित अन्य मशीनरी समान उठा ले गए। जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी जा रही है। वहीं उनकी दुकान के पास ही अमवां गांव निवासी मो। हुसैन की जेजे टेलर्स के नाम से कपड़े सिलने की दुकान है। चोरों उनकी दुकान में भी नकब लगाया घुसने की कोशिश की लेकिन दुकान के पिछले हिस्से में लगे काउंटर की वजह अंदर नहीं जा पाए। जिससे इनके दुकान में चोरी नहीं कर पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दुकानदारों में आक्रोश

भटहट में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर दुकानदार में आक्रोश हैं। दुकानदारों का कहना है कि अधिकांश चोरियों की घटनाओं में तो पुलिस मुकदमा तक पंजीकृत नहीं करती। और ना ही रात में गस्त करती है। अभी कुछ दिनों पहले राजू मद्देशिया के मोबाइल की दुकान में भी नकब लगा के भीषण चोरी हुयी थी। लेकिन पुलिस के पास इसका कोई जबाब नहीं है।

Posted By: Inextlive