- पिपराइच और गोला एरिया में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

- जंगल धूसड़ के व्यापारियों ने जताया आक्रोश

GORAKHPUR: जिले में सक्रिय चोरों ने शनिवार रात फिर एक दुकान में चोरी को अंजाम दिया तो एक दुकान का टीनशेड उठाकर कोशिश की। पिपराइच एरिया के भट्ठा चौराहा पर चोरों ने किराना स्टोर का टीनशेड उठाकर चोरी करने का प्रयास किया। वहीं, गोला एरिया में आशा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, ज्वेलरी, कपड़ा सहित कई सामान गायब कर दिया।

प्रसूता के साथ सीएचसी गई थीं आशा

गोला एरिया के परसिया शुक्ल गांव में चोरों ने आशा कार्यकर्ता के घर में चोरी की। ताला तोड़कर चोर नकदी, गहने और सामान से भरी पेटियां चुरा ले गए। गोला पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। परसिया शुक्ल गांव की मीना आशा कार्यकत्री हैं। शाम एक प्रसूता को लेकर वह गोला सीएचसी पर गई थी। रात में वह सीएचसी पर रुक गई। रविवार सुबह घर पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई। घर में रखी 30 हजार रुपए नकदी, ज्वेलरी सहित करीब एक लाख का सामान चोर उठा ले गए।

चोरियों का नहीं हो पा रहा खुलासा

पिपराइच के भट्ठा चौराहा पर राम बहोर के किराना स्टोर पर चोरों ने धावा बोला। चोर टीनशेड उठाकर सामान समेटने की कोशिश कर रहे थे तभी दुकानदार के भांजे के जगने के कारण चोरों को भागना पड़ा। रविवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर जंगल धूसड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय चौहान, हनुमान सिंघानिया सहित तमाम लोग जमा हो गए। व्यापारी पहले की हुई चोरियों का खुलासा करने की मांग करने लगे। व्यापारियों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही से चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है।

Posted By: Inextlive