-कैंट के नंदानगर की घटना

-मकान में ताला बंद कर मुंडन समारोह में गांव गया था परिवार

-गांव से वापस लौटने के बाद हुई घटना की जानकारी

-सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लगी

कैंट एरिया के नंदानगर में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाख रुपए का जेवरात उड़ा ले गए। हालांकि दो रोज पहले पूरा परिवार मुंडन समारोह में गांव गया था। बुधवार को जब वापस लौटे तो मकान के कमरे का ताला टूटा देखकर दंग रह गए। कमरे में दाखिल हुए तो सारा सामान बिखरा था। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अमरनाथ निषाद कैंट के नंदानगर में निजी मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार वह अपने गांव चौरीचौरा एरिया के गईयापार अपने बड़े भाई के बेटे के मुंडन समारोह में मकान में ताला बंद कर पूरा परिवार के साथ गांव गए थे। इसी बीच चोर बाउंड्री फांदकर अंदर दाखिल हो गए। दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हो गए और आराम से सारा सामान समेट कर गायब हो गए। बुधवार को जब अमरनाथ का परिवार गांव से लौटा तो मेन गेट का ताला खोलकर कमरे की तरफ बढ़े। इस बीच दरवाजे का ताला टूटा देखकर दंग रह गए। परिवार को लोग चिल्लाने लगे। इसी बीच अमरनाथ कमरे में पहुंचे तो आलमारी में रखे कपड़े इधर-उधर बिखरे थे। पास में रखा बक्से का ताला भी टूटा था। अमरनाथ ने घटना की जानकारी तत्काल 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान अमरनाथ ने पुलिस से बताया कि आलमारी में 60 हजार रुपये नकद समेत दो लाख के जेवरात रखे थे, जो गायब है। हालांकि अमरानथ ने नंदानगर पुलिस चौकी पर तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

वर्जन

मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

हरि ओम वाजपेयी, इंस्पेक्टर, कैंट

Posted By: Inextlive