डॉक्टर के मकान पर चोरों का धावा, डेढ़ लाख उड़ाया
-बीआरडी मेडिकल कॉलेज का मामला
-सरकारी आवास में रहते हैं पीएमएस विभाग के डॉक्टर -मकान में ताला बंद कर एक सप्ताह पूर्व फैमिली समेत गए थे घर GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित सरकारी आवास में पीएमएस विभाग के डॉक्टर के मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। पीछे से मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे से एक लाख नकदी समेत डेढ़ लाख का माल समेट ले गए। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।मेडिकल कॉलेज के पीएमस विभाग के डॉ। हरीश तिवारी टाइप फोर मकान नंबर पांच में अपने परिवार के साथ रहते हैं। एक सप्ताह पूर्व फैमिली मेंबर्स प्रतापगढ़ गए थे। शुक्रवार शाम जब वापस लौटे तो देखा की मकान के पीछे का दरवाजा टूटा था और अंदर के कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही आलमारी का ताला चोरों ने तोड़कर उसमें रखा एक लाख रुपए कैश और 50 हजार रुपए की ज्वैलरी गायब थे। यह देख डॉक्टर के होश उड़ गए। उन्होंने फौरन इसकी जानकारी 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद चोरों की तलाश में जुट गई। गुलरिहा थाने के एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। चोरों की तलाश में टीम लगा दी गई्र है। जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।