- गोरखपुर तकादा करने आया था लखनऊ का व्यापारी

- ट्रेवल एजेंसी से ली थी कार, कार में रखे थे 18 लाख

- कोतवाली एरिया से कार सहित गायब हो गया ड्राइवर

GORAKHPUR: कोतवाली एरिया के मियां बाजार में लखनऊ के साइकिल कारोबारी के 18 लाख रुपए गायब हो गए। लखनऊ की ट्रेवल एजेंसी से कार लेकर चले व्यापारी ने कार में ही रुपए रखे थे। कोतवाली एरिया में थोड़ी देर के लिए कार से अलग हुआ तो वापस लौटने पर कार गायब मिली। ढूंढने पर ड्राइवर का भी पता नहीं चला तो कोतवाली थाने को सूचना दी। कोतवाली इंस्पेक्टर ने इलाके की नाकेबंदी कराकर कार की तलाश कराई लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

साइकिल के सप्लायर

लखनऊ के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी ऋषभ चावला साइकिल की एजेंसी चलाते हैं। उनकी फर्म से गोरखपुर और आसपास के जिलों में साइकिलों की सप्लाई दी जाती है। गुरुवार की शाम करीब चार बजे कार लेकर ऋषभ तकादा करने मियां बाजार में पहुंचे। रेती रोड पर कार खड़ी करके उसमें अपना बैग छोड़ दिया। कार ड्राइवर को बैग की निगरानी करने की बात कहकर दुकानों पर वसूली करने चले गए। थोड़ी देर बाद लौटे तो कार गायब देखकर परेशान हो गए। आसपास तलाश करने के बाद कार का पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी।

किराए पर ले आए थे कार

रेती रोड पर बड़े व्यापारी के साथ वारदात की सूचना से कोतवाली पुलिस एक्टिव हो गई। एसएचओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। व्यापारी ने बताया कि लखनऊ की एक ट्रेवेल एजेंसी से कार हॉयर करके वह मंगलवार को गोरखपुर आए थे। दो दिनों से आसपास के इलाकों में बकाया वसूलकर गुरुवार को रेती रोड पर पहुंचे। उनके पास करीब 18 लाख रुपए का कलेक्शन था। एक बैग में नकदी भरकर उन्होंने गाड़ी की सीट पर छोड़ दी थी। व्यापारी ने बताया कि महीने में वह दो से तीन चक्कर लगा लेते हैं। हर ट्रिप में कोई दूसरी गाड़ी लेकर आते हैं। पुलिस का मानना है कि नीयत खराब होने पर ड्राइवर रुपए लेकर चंपत हो गया।

वर्जन

व्यापारी की सूचना पर जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी।

- अरुण कुमार, इंस्पेक्टर, कोतवाली

Posted By: Inextlive