रहिए खुद सजग, नहीं लगेगी चपत
पुलिस पर भारी पड़ रही चोर उचक्कों, लुटेरों की सक्रियता
मतगणना के साथ होली की तैयारियों में बिजी हुई पुलिस GORAKHPUR: जिले में चुनाव बाद अचानक निकले चोर-उचक्कों, लुटेरों ने पब्लिक की सांसत बढ़ा दी है। रोजाना होने वाली घटनाओं से पब्लिक दहशत में है। त्योहार के सीजन में लोगों का बाजार निकलने में डर लग रहा है। चुनाव बाद मतगणना और होली की तैयारियों में जुटी पुलिस की सक्रियता को धता बताकर बदमाश घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल के दिनों में हुई घटनाओं में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही है। चुनाव के बाद बढ़ी वारदातेंजिले में विधानसभा चुनाव के बाद अचानक अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान जहां इक्का-दुक्का वारदातें हुई थी। वहीं, चुनाव के बाद ताबड़तोड़ वारदातों ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। चुनाव के बाद होने वाली वारदातों में शामिल बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस हाल के दिनों में जेल छूटे बदमाशों की रेकी कर रही है। दो माह के अंदर 10 से अधिक शातिर बदमाश जेल से जमानत पर छूटे हैं। पुलिस मान रही है जेल से छूटने वाले बदमाश अपना खर्च जुटाने के लिए लूटपाट की वारदातें कर रहे हैं।
हाल में हुई प्रमुख घटनाएं 08 मार्च पिपराइच के चुंगी तिराहे पर बदमाशों ने युवक से 20 हजार रुपए छीने। 07 मार्च मेडिकल कॉलेज हाइडिल पुलिया के पास बदमाशों ने महिला की बाली खींची। 07 मार्च सहजनवां के गीडा एरिया में तीन मजदूरों से तमंचे के बल पर हुई लूटपाट 07 मार्च बड़हलगंज के डेरवा बाजार में महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटपाट 06 मार्च शाहपुर, कौआबाग पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने महिला से नकदी लूटी 06 मार्च चिलुआताल के झुंगिया बाजार में एटीएम में घुसकर बदमाशों ने 10 हजार छीन लिया। 06 मार्च गोरखनाथ एरिया के विकास नगर में बदमाशों ने राह चलते छात्रा का मोबाइल छीना। वर्जन वारदातों की रोकथाम के निर्देश थानेदारों को दिए गए हैं। पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। हाल के वारदातों में शामिल रहे बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी गई है। पुलिस टीम को लगाया गया है कि ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके। रामलाल वर्मा, एसएसपी